This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग
00:51
modelsmunch.com
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं।
फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन आइटम डांस है।
सलमान से मिलने के लिए बहाना नहीं चाहिए
00:50
modelsmunch.com
मुंबई। अभिनेता आदित्य पांचोली का कहना है कि उन्हें सलमान से मिलने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए, वह सलमान से कभी भी मिल सकते हैं। हाल ही में आदित्य चोपड़ा को बिग बॉस के सेट में देखा गया है।
बिग बॉस के सेट पर इंडस्ट्री के दूसरे चेहरों के साथ ही आदित्य पांचोली को भी देखा गया है। सलमान और आदित्य ने काफी देर बातें की और मजाक भी किया। सूत्रों के मुताबिक सलमान ने आदित्य के साथ खाना भी खाया। आदित्य ने कहा कि सलमान हमेशा सेट पर मजेदार खाना मंगवाते हैं और हम सब भी उसका लुत्फ उठाते हैं।
आदित्य कहते हैं मुझे सलमान से मिलने के लिए बहानी नहीं चाहिए, हम लंबे अर्से से दोस्त हैं और अक्सर मिलते रहते हैं। मै फिल्मीस्तान स्टूडियो में था और जब मैने सुना कि सलमान यहीं है तो मै उनसे मिलने पहुंच गया। हमने साथ खाना खाया।
इस्लाम के नाम पर भड़की करीना
00:48
modelsmunch.com
मुंबई। करीना कपूर और सैफ अली खान की र्म शादी के साथ ही करीना के ध
परिवर्तन को लेकर भी बहुत चर्चाएं हैं। हालांकि धर्म परिवर्तन को लेकर कोई भी जवाब देने से करीना ने साफ इंकार किया।
करीना कपूर अब भी शादी को लेकर कोई बात नहीं कर रही हैं। इस्लाम कबूलने की बात पर भी करीना ने चुप्पी साधी है। यही नहीं इस्लाम की बात पर करीना ने भड़कते हुए जवाब दिया यह व्यक्तिगत प्रश्न है और वह इसका जवाब बिल्कुल नहीं देंगी। विवाह की तिथि और निमंत्रण पत्र बांटे जाने की खबरों के बारे में करीना का कहना है मुझे इनकी आदत हो गई, मेरी शादी को लेकर हर दिन नई खबरें आती रहती हैं। यह पूछने पर कि क्या वह भी शर्मिला की तरह इस्लाम कबूल कर लेंगी करीना ने कहा, यह बहुत ही व्यक्तिगत प्रश्न है और मैं इसका उत्तर नहीं दे सकती। हालांकि करीना ने स्वीकारा है कि शादी के दिन वह लाल रंग ही पहनेंगी क्योंकि वह उनका फेवरेट है।
इसके पहले भी खबर थी कि करीना शादी से पहले धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी और न ही अपना नाम बदलेगी। सैफ ने भी एक साक्षात्कार में कहा था, दो अलग-अलग धर्म के लोग जब शादी करते हैं तो दिक्कतें आती हैं, लेकिन मैं कभी नहीं चाहूंगा कि करीना अपना धर्म बदले। मैं इन बातों में कोई विश्वास नहीं रखता। करीना की अपनी पहचान है और वह जैसे चाहें रहने के लिए स्वतंत्र हैं। करीना पहले ही कह चुकी हैं कि वह सभी धर्मो का सम्मान करती हैं। उनकी मां बबीता कैथोलिक हैं और वह बचपन से अक्सर उनके साथ चर्च जाती हैं।
शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक समारोह में संकेत दिया कि उनके बेटे की शादी 16 या 17 अक्तूबर को हो सकती है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने शादी के कार्ड भी बांटने शुरू कर दिए हैं। करीना ने कहा, हम शादी के बारे में कुछ छिपा नहीं रहे हैं, क्योंकि अभी तक हमने तय नहीं किया है कि विवाह कहां और कैसे होगा? मुझे विश्वास है कि सभी को इसके बारे में पता चलेगा। उनका कहना है, मैं जानती हूं कि सभी मेरी शादी को लेकर बहुत उत्सुक हैं। मुझे माफ कर दीजिए फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकती, यह संवाददाता सम्मेलन मेरे विवाह के लिए नहीं है।
उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियां
00:44
modelsmunch.com
बॉलीवुड हो या छोटा पर्दा अभिनेत्रियों के साथ मार-पिटाई की खबरें आती ही रहती हैं। कई अभिनेत्रियों ने तो मामले को संभालने के लिए आखिर में पुलिस का भी सहारा लिया है। पर्दे पर परफेक्ट दिखने वाली अभिनेत्रियों के निजी जीवन में बहुत सी दिक्कतें रहती हैं। हाल ही में पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी ने पति प्रिंस तुली पर उत्पीड़न लगाया है। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पति उन्हें मारते-पीटते हैं। युक्ता की तरह ही कई अभिनेत्रियों ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
श्वेता तिवारी और राजा चौधरी
छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ भी उनके पति राजा ने बदसलूक किया और उन्हें मारा-पीटा। श्वेता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। यही नहीं बिग बॉस 4 जीतने के बाद भी राजा ने श्वेता के घर जाकर खूब तमाशा किया। वह जबरदस्ती श्वेता के घर में घुसकर उनसे मारपीट की और उनके दोस्त को भी अपमानित किया था। इसके बाद पुलिस ने राजा को हिरासत में ले लिया था। लेकिन श्वेता ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। राजा के ऊपर कई पुलिस केस चल रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उसे तड़ीपार कर दिया था।
मजहर खान और जीनत अमान
जीनत अमान की मजहर खान के साथ 1985 में शादी हुई थी। लेकिन पति को लेकर इनके जीवन में बहुत तनाव रहा। 90 के दशक में दोनों के बीच का तनाव सुर्खियों में रहा। जीनत अमान के दो बेटे भी हैं।
मनीषा कोईराला और सम्राट दहल
मनीषा कोईराला ने भी अपने पति सम्राट दहल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें शिकायत में कहा थी कि उनके पति उन्हें प्रताडि़त करते हैं और तनाव में आकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। नेपाल के अखबार के मुताबिक शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों में तनाव शुरू हो गया था जिसके बाद मनीषा अलग रहने लगी थीं। मनीषा ने तलाक के लिए भी अर्जी लगाई हुई है। फिलहाल वो मुंबई में हैं। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी।
राहुल महाजन-डिंपी गांगुली
टीवी कार्यक्रम स्वयंवर के जरिए राहुल महाजन और डिंपी गांगुली की शादी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगी थी। एक दिन पत्नी डिंपी ने पुलिस में राहुल के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई।
डिंपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि राहुज ने न सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि अपमानित भी किया। इस घटना के बाद डिंपी ने राहुल महाजन का घर छोड़ दिया था। यही नहीं डिंपी ने दिखाया कि किस तरह से उनके हाथों और पैरों पर राहुल ने घूंसा मारा। इसके अलावा डिंपी का गाल भी सूजा हुआ था। डिंपी के मुताबिक देर रात उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इस मैसेज को राहुल ने पढ़ना चाहा, चूंकि मोबाइल का की-पैड लॉक था, इसलिए राहुल ने डिंपी को मोबाइल का लॉक खोलने को कहा, पर डिंपी ने कहा कि उसे अभी सोना है।
रुचा गुजराती और मितुल सिंघवी
टीवी अभिनेत्री रुचा गुजराती ने भी पति मितुल के खिलाफ मारपीट के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। रुचा टीवी धारावाहिक कुसुम, सास बिना ससुराल जैसे धारावाहिकों में काम किया है। अप्रैल 2012 में दोनों के बीच में तनाव की खबरें आई थीं। सूत्र के मुताबिक बिजनेसमैन मितुल सिंघवी उनसे बदसलूकी करते थे और मारते भी थे। यही नहीं रुचा ने ससुराल वालों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी।
शादी का सूट सिलाने लंदन जाएंगे सैफ
00:43
modelsmunch.com
मुंबई। अभनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म रेस-2 की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन रवाना होने वाले हैं, ताकि अपनी शादी के लिए परिधान सिलवा सकें। हालांकि सैफ ने इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो वह आगामी 17 सितंबर को लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे। बॉलीवुड का हॉट कपल सैफ और करीना अब तक अपनी शादी को लेकर विरोधाभासी बयान देता आ रहा है। लेकिन सैफ की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक समारोह के दौरान इशारों में बताया था कि सैफ-करीना अगले महीने 16 या 17 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, पटौदी के नवाब हमेशा अपनी निजी खरीदारी लंदन से ही करना पसंद करते हैं। सैफ की लंदन यात्रा के दौरान हालांकि बेबो उनके साथ नहीं होगी क्योंकि वह अपनी फिल्म हीरोइन के प्रचार में व्यस्त है। लेकिन सैफ ने उनसे वायदा किया है कि वह 20 सितंबर तक वापस लौट आएंगे। गौरतलब है कि 21 सितंबर को करीना का जन्मदिन है और इसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म हीरोइन रिलीज हो रही है।