This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग
00:57
modelsmunch.com
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं।
फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन आइटम डांस है।
मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस
00:55
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है।
यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है।
दरअसल, इस कंपनी का आरोप है कि इस फिल्म में उनकी इजाजत के बिना उनके ट्रेडमार्क मर्फी का यूज किया गया है। वैसे आपको बता दें फिल्म में रणबीर कपूर बर्फी उर्फ मर्फी की भूमिका निभा रहें हैं। इतना सब तो ठीक था लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में मर्फी मुन्ना और मर्फी रेडियो का भी प्रयोग हुआ है। इन सबको लेकर मर्फी इंटरप्राईस के ऑनर ने नाराजगी जताते हुए अपने नोटिस में इस बात को साफतौर पर जाहिर किया है कि अगर उनके नोटिस को हल्के में लिया गया तो वो लीगल कार्रवाही करवाते हुए फिल्म की रिलीज रूकवा सकते हैं। अब देखना होगा कि बर्फी के लिए ये लीगल नोटिस क्या आफत लाता है या फिर ये एक प्रमोशन का फंडा है
इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म
00:54
modelsmunch.com
मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म इश्क इन पेरिस के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा।
वर्ष 1998 में आई फिल्म दिल से.. से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, अभी तक मैं लक्ष्य को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन इश्क इन पेरिस की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने लक्ष्य का टैग ले लिया।
वर्ष 2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी लक्ष्य में प्रीति ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध पत्रकार के तौर पर कारगिल जाती है। उन्होंने कहा, लक्ष्य की शूटिंग के लिए मैं समुद्र स्तर से 18,000 फीट की उंचाई पर थी और इश्क इन पेरिस के लिए जब हमने शूटिंग शुरू की, तो पेरिस में बर्फ गिरनी शुरू हो गई। इन सभी बातों ने मुझे अहसास दिलाया कि जीवन में कुछ भी आसान नहीं है।
प्रेम राज निर्देशित इश्क इन पेरिस में प्रीति के अलावा फे्रंच अभिनेत्री इसाबेल अदजानी और रिहान मलिक भी नजर आएंगे।
लेडी गागा ने सिर मुंडवाया
00:53
modelsmunch.com
लॉस एंजेलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के मृत्यु शोक में अपना सिर मुंडवा लिया।
गागा ने अपनी तस्वीर इस दुखद समाचार के साथ एक वेबसाइट के जरिए पोस्ट की। इस तस्वीर में गागा ने अपने बालों को मुंडवा लिया है और लिखा है यह रिचर्डसन की मां के लिए श्रद्घांजलि है। रिचर्डसन ने भी अपने ब्लॉग में मां की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्घांजलि दी है।
रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग
00:51
modelsmunch.com
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं।
फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन आइटम डांस है।