This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार
01:12
modelsmunch.com
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। यही कारण है कि जब अमिताभ ने टेलीविजन कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति 6 के सेट पर दर्शकों में से एक 10 महीने की बच्ची को अपने हाथों में लिया, तो वह बेहद खुश हुए।
गेम शो की हाल ही में फिल्माई गई एक कड़ी के दौरान कोयम्बटूर से आए विनीत कुमार शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ के साथ हॉट सीट पर खेल रहे थे, तभी उनकी 10 महीने की बेटी खुशी ने मस्ती करने का फैसला किया। खुशी ने अचानक से अपनी मां के माइक को छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते शूटिंग के दौरान परेशानी आने लगी। इसके तुरंत बाद बे्रक की घोषणा की गई, तो कुमार ने 69 वर्षीय बिग बी से उनकी बेटी को गोद में उठाने और आशीर्वाद देने का आग्रह किया जिसके बाद अमिताभ आगे बढ़े और बच्ची को अपने हाथों में ले लिया और उसके साथ खेलने लगे।
इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां
01:10
modelsmunch.com
मुंबई। बिग बॉस का छठा संस्करण नवंबर में प्रसारित हो सकता है। इसके लिए प्रतिभागियों की खोज शुरू हो गई है। खबर है कि इस बार मेहमान जोडि़यों में होंगे। ऐसे कलाकारों को मेहमान बनाया जाएगा, जो कभी न कभी एक-दूसरे के साथ रह चुके हैं।
बिग बॉस के संभावित मेहमान
राखी और अभिषेक हालांकि राखी इससे पहले भी एक बार बिग बॉस की मेहमान बन चुकी हैं। इस बार वह अपने पूर्व प्रेमी अभिषेक के साथ नजर आ सकती हैं। विवादों की इस रानी का होना शो को निश्चित रूप से लोकप्रियता दिलाएगा।
राजीव और दिलनाज वैसे तो राजीव पॉल और दिलनाज ईरानी का तलाक हो चुका है, लेकिन संभव है कि यह शो उनके बीच की दूरियों को कम करने का काम करे।
श्वेता और राजा एक लंबे समय तक वैवाहिक जीवन बिताने वाले और श्वेता तिवारी और राजा चौधरी अलग हो चुके हैं। खास बात यह है कि दोनों ही इससे पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। श्वेता तो शो के चौथे संस्करण की विजेता भी रह चुकी हैं।
ईशा शरवनी और जहीर खान ईशा और जहीर के करीबी रिश्तों से सभी वाकिफ हैं। फिलहाल ईशा एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं।
। याना गुप्ता और आफताब शिवदासानी एक ओर जहां आफताब का फिल्मी करियर रुक गया है वहीं याना भी चर्चा से दूर हैं। ऐसे में एकबार फिर सुर्खियों में आने का इससे बेहतर शायद ही कोई दूसरा मौका उन्हें मिले।
हीरो बने रणबीर
01:09
modelsmunch.com
बेंगलुरु। रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलेना डिसूजा हाल में फिल्म बर्फी के प्रमोशन के लिए एक मॉल में थे। तीन सितारों को साथ देखकर बेकाबू फैन्स ने उन्हें घेर लिया तब रणबीर फिल्मी सीन की तरह दोनों हीरोइन को बचाते हुए पीछे के दरवाजे से बाहर निकले।
सूत्रों के मुताबिक फैन्स ने बहुत बुरी तरह से इन लोगों पर टूट पड़े थे और रणबीर अगर सही समय पर दोनों को लेकर नहीं निकलते तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।
जरीन को मिला हॉलीवुड ऑफर
01:08
modelsmunch.com
मुंबई। जरीन खान को हॉलीवुड में फिल्म का ऑफर मिला है। उन्हें लेखक डैनियल सिल्वा की फिल्म सिमेरा के लिए प्रस्ताव मिला है लेकिन जरीन अभी इसपर विचार कर रही हैं।
मुझे फिल्म का ऑफर मिला है लेकिन मै इसके बारे में अभी सोच रही हूं। यह एक थ्रिलर है और इसमें बिली जेन हैं, मैने इसकी स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सिमेरा सिल्वा के उपन्यास द फॉलेन एंजेल पर आधारित है।
जरीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी। जरीन का मानना है कि काम अच्छा होना चाहिए न कि प्रोजेक्ट की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।
अब मै ठीक हूं : बिपाशा
01:07
modelsmunch.com
मुंबई। बिपाशा बासु के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए लेकिन बिपाशा कहती हैं अब वो ठीक हैं और सब बातों से उभर चुकी हैं।
बिपाशा ने कहा अब मै परिपक्व अभिनेत्री हूं, जीवन को जीना सीख गई हूं, परिस्थितियों और रिश्तों को संभालना जानती हूं, करियर भी प्रभावित हुआ था लेकिन अब मैने उसे भी संभाला है। मै घरवालों से लंबे समय से दूर रही थी, मुझे लोन चुकाने थे, मै नहीं समझ पा रही थी लोन कैसे दूं, बहुत परेशानियों के बाद अब मै ठीक हूं। वर्ष 2001 में बिपाशा बॉलीवुड में आई, उन दिनों वह डिनो मोरियों के साथ थी। लेकिन जिस्म के बाद से उनका प्यार जॉन अब्राहम से हुआ। उनके साथ वो आठ साल रही।
फिल्म नो एंट्री, धूम, कॉरपोरेट, बचना ए हसीनों के बाद उनका करियर का ग्राफ आगे बढ़ा। उनकी हालही में रिलीज हुई राज 3 को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिंदगी को सही आकार में जाता देख बिपाशा बहुत खुश हैं। बिपाशा कहती हैं 1997 से 2012 तक मेरे साथ बहुत कुछ हुआ। एक कमरे के घर से निकलकर एक बेडरूम वाले घर में गई, फिर दो बेडरूम वाले फ्लैट में एक दोस्त के साथ शिफ्ट हुई। गाड़ी ली लेकिन गाड़ी चलाना नहीं जानती थी, ड्राइवर रखना उस समय मुश्किल था। जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया लेकिन मैने हार नहीं मानी, मै आगे बढ़ती गई और आज मजबूती के साथ खड़ी हूं।