This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
बर्फी को लेकर चिंता नहीं
01:15
modelsmunch.com
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन की मुख्य भूमिका वाली पहली हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल सिनेमाघरों में शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। इसी दिन रणबीर कपूर अभिनीत बर्फी प्रदर्शित हो रही है। वैसे रवि दोनों फिल्मों के साथ प्रदर्शित होने से चिंतित नहीं है। उनका कहना है कि ये दोनों दो अलग शैलियों की फिल्में हैं।
रवि ने कहा, यह प्रतिस्पर्धा नहीं है। मुझे लगता है कि अच्छा सिनेमा चाहे बड़े बजट का हो या छोटे बजट का और उसमें छोटा अभिनेता हो या बड़ा अभिनेता, वह काम करता है। फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख एक ही है लेकिन दोनों अलग फिल्में हैं और उनके दर्शक भी अलग होंगे और जीना है तो ठोक डाल को सम्मानजनक संख्या में दर्शक मिलेंगे।
उन्होंने कहा, यह कम बजट की फिल्म है और मुझे लगता है कि यह अपने निर्माण में लगे पैसे के बराबर व्यवसाय कर लेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि देशभर के एकल पर्दो वाले सिनेमाघरों में यह फिल्म हाउसफुल होगी। मनीष वात्सल्य के निर्देशन में बनी जीना है तो ठोक डाल में यशपाल शर्मा, हेजल क्राउनी और खुद मनीष ने भी अभिनय किया है। वहीं निर्देशक अनुराग बसु की बर्फी में रणबीर व प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारे हैं।
एक प्रधान हीरो के रूप में खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने की कोशिश कर रहे रवि को बड़े नामों से कोई डर नहीं है। वह कहते हैं, मेरे दर्शक अलग हैं, मेरे अलग प्रशंसक हैं, मैं अलग तरह का अभिनय करता हूं, मैं एक अलग व्यक्ति हूं। मैं सिर्फ अपनेआप से डरता हूं और मेरी प्रतियोगिता मुझसे है। मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। रवि अब तक तेरे नाम, लूट, फिर हेरा फेरी, लक, वेलकम टू सज्जनपुर, एजेंट विनोद और डेंजरस इश्क जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इन दिनों वह मोहल्ला अस्सी, तनु वेड्स मनु 2 और जिला गाजियाबाद जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे
01:14
modelsmunch.com
पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे
मुंबई। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अब कैनवास पर रंगों से खेल रही हैं। उन्होंने अपने विचारों व दृष्टिकोणों को आगे ले जाने के लिए रंगों को माध्यम चुना है।
मुग्धा ने कहा, मैं लगभग एक साल से पेंटिंग कर रही हूं। उससे पहले मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या करूं लेकिन अब जीवन स्थिर हो गया है और हां पेंटिंग मेरे विचारों व रचनात्मकता को आगे ले जाने का एक अच्छा तरीका है। मुग्धा ने हाल ही में श्याम किशोर मिश्रा की कला एवं पेंटिंग प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा, अभिनय व नृत्य ऐसी कलाएं हैं जिनसे हम हमेशा जुड़े रहे हैं लेकिन पेंटिंग मेरे लिए एक नई कला है, जिसमें मैं अपना हाथ आजमा रही हूं। फिल्मकार मधुर भंडारकर की फैशन में अपेक्षाकृत बड़ी भूमिका निभा चुकीं मुग्धा हीरोइन में एक छोटी सी भूमिका में हैं। वह कहती हैं कि उनके लिए करीना कपूर के साथ काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण था न कि उनकी भूमिका का आकार।
उन्होंने कहा, हीरोइन में मैं एक छोटी सी भूमिका कर रही हूं और मैं खुश हूं कि मैं एक अच्छी फिल्म का हिस्सा हूं। मधुर भंडारकर एक अच्छे निर्देशक हैं और मुझे उनके साथ काम करना पसंद है। करीना मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं फिल्म में उनके साथ काम कर रही हूं। मुग्धा अंतिम बार विल यू मैरी मी में नजर आई थीं। इन दिनों वह अफरा तफरी और ओह गॉड! सारे हैं फ्रॉड में अभिनय कर रही हैं।
किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं
01:13
modelsmunch.com
किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं
मुंबई। करीना कपूर की जिंदगी पर शोभा डे की किताब बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि किताब पूरी तरह बेबो पर आधारित है लेकिन इसमें उनके निजी जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी।
करीना ने बताया कि किताब में फैशन और ग्लैमर से जुड़ी ढेरों बातें बताई गई है। दरअसल यह जीवनी नहीं बल्कि फन-बुक है। पेंग्विन पब्लिकेशन के तहत इसे प्रकाशित किया जाएगा। करीना कपूर की आगामी फिल्म हीरोइन 21 सितंबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज हो रही है।
उस दिन करीना कई सिनेमाघरों में फिल्म का प्रमोशन करने जाएंगी और दर्शकों के साथ ही केक काटकर जन्मदिन मनाएंगी।
अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार
01:12
modelsmunch.com
अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। यही कारण है कि जब अमिताभ ने टेलीविजन कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति 6 के सेट पर दर्शकों में से एक 10 महीने की बच्ची को अपने हाथों में लिया, तो वह बेहद खुश हुए।
गेम शो की हाल ही में फिल्माई गई एक कड़ी के दौरान कोयम्बटूर से आए विनीत कुमार शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ के साथ हॉट सीट पर खेल रहे थे, तभी उनकी 10 महीने की बेटी खुशी ने मस्ती करने का फैसला किया। खुशी ने अचानक से अपनी मां के माइक को छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते शूटिंग के दौरान परेशानी आने लगी। इसके तुरंत बाद बे्रक की घोषणा की गई, तो कुमार ने 69 वर्षीय बिग बी से उनकी बेटी को गोद में उठाने और आशीर्वाद देने का आग्रह किया जिसके बाद अमिताभ आगे बढ़े और बच्ची को अपने हाथों में ले लिया और उसके साथ खेलने लगे।
इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां
01:10
modelsmunch.com
इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां
मुंबई। बिग बॉस का छठा संस्करण नवंबर में प्रसारित हो सकता है। इसके लिए प्रतिभागियों की खोज शुरू हो गई है। खबर है कि इस बार मेहमान जोडि़यों में होंगे। ऐसे कलाकारों को मेहमान बनाया जाएगा, जो कभी न कभी एक-दूसरे के साथ रह चुके हैं।
बिग बॉस के संभावित मेहमान
राखी और अभिषेक हालांकि राखी इससे पहले भी एक बार बिग बॉस की मेहमान बन चुकी हैं। इस बार वह अपने पूर्व प्रेमी अभिषेक के साथ नजर आ सकती हैं। विवादों की इस रानी का होना शो को निश्चित रूप से लोकप्रियता दिलाएगा।
राजीव और दिलनाज वैसे तो राजीव पॉल और दिलनाज ईरानी का तलाक हो चुका है, लेकिन संभव है कि यह शो उनके बीच की दूरियों को कम करने का काम करे।
श्वेता और राजा एक लंबे समय तक वैवाहिक जीवन बिताने वाले और श्वेता तिवारी और राजा चौधरी अलग हो चुके हैं। खास बात यह है कि दोनों ही इससे पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। श्वेता तो शो के चौथे संस्करण की विजेता भी रह चुकी हैं।
ईशा शरवनी और जहीर खान ईशा और जहीर के करीबी रिश्तों से सभी वाकिफ हैं। फिलहाल ईशा एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं।
। याना गुप्ता और आफताब शिवदासानी एक ओर जहां आफताब का फिल्मी करियर रुक गया है वहीं याना भी चर्चा से दूर हैं। ऐसे में एकबार फिर सुर्खियों में आने का इससे बेहतर शायद ही कोई दूसरा मौका उन्हें मिले।












