This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं
01:21
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्म घनचक्कर में एक गृहणी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनका किरदार इस धारणा को बदल देगा कि घरेलू महिलाएं उबाऊ होती हैं।
विद्या ने कहा, मैं घनचक्कर में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं और उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा। यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग घनचक्कर के बाद इस बात को महसूस करेंगे। वह इस फिल्म में द डर्टी पिक्चर में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार फिर नजर आएंगी।
राजकुमार गुप्ता निर्देशित घनचक्कर 2006 की सफल फिल्म प्यार के साइड इफैक्ट्स का अगला संस्करण माना जा रहा है। जिसमें अभिनेता राहुल बोस और अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने अभिनय किया था।
शर्मिला ने मेहमानों को भेजा न्यौता
01:20
modelsmunch.com
नई दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के लिए शर्मिला ने मेहमानों को न्यौता भी भेज दिया है। दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सूत्रों की मानें तो शादी अक्टूबर में ही होगी और इसके लिए खूब तैयारी चल रही है। शादी कहां पर होगी इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। शादी का रिसेप्शन पटौदी निवास, हरियाणा में होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
भूत रिटर्न के ट्रेलर को ए सर्टिफिकेट
01:19
modelsmunch.com
मुंबई। राम गोपाल वर्मा एक बार फिर हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म भूत रिटर्न के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाणपत्र दिया है। यह फिल्म वर्मा की पहली 3 डी हॉरर फिल्म है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यह फिल्म उर्मिला मातोंडकर तथा अजय देवगन अभिनीत भूत का सीक्वल है। सीक्वल से अभिनेत्री मनीषा कोईराला बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इमरान हाशमी की हालिया फिल्म राज 3 के साथ ही यह ट्रेलर थिएटरों में दिखाया जा रहा है।
इसमें एक बच्ची तड़के कमरे में एक कथित आत्मा के साथ खेल रही है और पूरे दृश्य को वेबकैम में लिया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि ट्रेलर में ए प्रमाणपत्र मिल गया है। अब हम टीवी के लिए एक संस्करण तैयार कर रहे हैं। लेकिन यह किसी को नहीं भूलना चाहिए कि थीम के कारण हॉरर फिल्म को अक्सर ए प्रमाणपत्र मिलते हैं।
लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं रणबीर
01:18
modelsmunch.com
मुंबई। रणबीर कपूर लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। इसके लिए वह इस साल के अंत तक अपना घर खरीदने की तैयारी भी कर रहे हैं।
रणबीर ने कहा कि हम लोग सब एकसाथ रहते हैं लेकिन मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए। मै अभिभावकों के साथ भी खुश हूं लेकिन एक बार लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता हूं। यही नहीं रणबीर ने पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही हैं और उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है।
रणबीर का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ बीच-बीच में जुड़ा है। हाल ही में उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर की प्राइवेट स्क्रिनिंग में दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया।
पसंद के कलाकारों को लेकर खुश हैं झा
01:17
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी को मुख्य भूमिका के लिए शामिल करने वाले निर्देशक प्रकाश झा इसके लिए खुद को खुदकिस्मत मान रहे हैं।
यह फिल्म देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। प्रकाश ने कहा, आज ऐसा लग रहा है कि दुनियाभर में मध्यमवर्ग व्यवस्था से दुखी है और लोकतंत्र में बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। जहां हमारा इतिहास निर्धारित होगा। यह विश्व इतिहास का महत्वपूर्ण समय है।
उन्होंने कहा, यहां धन और सत्ता के लिए भ्रष्टाचार हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि हमारा नया इतिहास निर्धारित हो रहा है। मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि अमिताभ, अजय, करीना, अर्जुन और मनोज मुख्य भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म की शू¨टग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।