This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
बदल गए संजय!
01:26
modelsmunch.com
मुंबई। संजय दत्त इन दिनों हैदराबाद में तमिल फिल्म सैमी की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हमेशा ही सेट पर देर से आने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभी संजय का मिजाज कुछ बदला है, वह एकदम समय से सबकुछ कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने एक दिन में छह सीन भी फिल्माए।
संजय अपने स्टार स्टेटस के चलते शूटिंग पर पूरी मनमानी करते हैं और उन्हें कोई कुछ बोलता भी नहीं है। लेकिन दक्षिण के निर्देशक केएस रविकुमार के साथ काम करते हुए संजय अपने नखरे बिल्कुल नहीं दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक संजय ने पहली बार एक दिन में छह सीन दिए हैं, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। संजय ने खुद भी यही बात कही कि उन्हें याद ही नहीं आ रहा है कि किस निर्देशक ने उनसे इस तरह शूटिंग करवाई है।
फिल्म निर्माता भी यह देख हैरान हैं कि संजय ने छह सीन कैसे दे दिए। निर्देशक दो सीन करवाने में ही परेशान हो जाते हैं। यही नहीं सूत्रों ने बताया कि वह न केवल सेट पर सही वक्त पर पहुंच रहे हैं बल्कि वह निर्देशक के उनके काम से संतुष्टि न मिलने तक वहां रूक भी रहे हैं।
निर्माता राहुल अग्रवाल कहते हैं कि लोगों की राय संजय दत्त के लिए जो भी है लेकिन इस प्रोजेक्ट में वह बिल्कुल अलग हैं। निर्देशक भी उनके काम से बहुत खुश हैं। इस फिल्म में संजय प्राची देसाई के साथ नजर आएंगे।
बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल
01:25
modelsmunch.com
बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल
मुंबई। फिल्ममेकर बॉबी बेदी के बाद जगजीत सिंह वालिया ने भी बैंडिट क्वीन का सिक्वल बनाने की घोषणा की है।
वालिया के मुताबिक दस्यु सुंदरी फूलन देवी पर इससे पहले जो फिल्म आई थी, उनमें ढेरों खामियां थीं। न तो कोई फूलन के गांव गया और ना ही उसके बारे में पुख्ता जानकारी ही जुटाई गई। उनका कहना है, मैंने फूलन की हत्या के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा से मुलाकात की है और मेरी फिल्म उन पुख्ता जानकारियों पर ही आधारित होगी।
फिल्म की पटकथा पूरी हो चुकी है। फिल्म में शरमन जोशी शेर सिंह की भूमिका निभा सकते हैं। खबर तो यह भी है कि टेनिस के माहिर खिलाड़ी लिएंडर पेस भी फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभा सकते हैं।
सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात
01:23
modelsmunch.com
सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात
मुंबई। एक के बाद एक सफल फिल्में देने वाले इमरान हाशमी की सफलता के प्रतिशत के मामले में सलमान खान से तुलना की जा रही है। इमरान ने कहा है कि सुपरस्टार सलमान से तुलना उनके लिए सम्मान की बात है।
अपनी फिल्म राज-3 के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर इमरान ने कहा, उम्मीद है कि मेरी फिल्में सफलता की कहानी बयां करती रहेंगी। इस मामले में सलमान के साथ तुलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इमरान ने माना कि सलमान जैसे बडे़ अभिनेता की बराबरी करने के लिए उन्हें अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है।
बकौल इमरान, मुझे अभी बहुत काम करना है। मैं तो बॉलीवुड में सिर्फ नौ साल से हूं। सलमान को मेरे काफी सीनियर हैं। मुझे उनका सहयोग मिलता रहता है। इमरान की आगामी फिल्मों में घनचक्कर, एक थी डायन और उंगली शामिल हैं। राज-3 में इमरान ने ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु के साथ काम किया है।
बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल
01:22
modelsmunch.com
बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल
मुंबई। सलमान खान ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 9 सितंबर 1987 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी।
सलमान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं और आज वह एक सुपरस्टार है। लेकिन उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म मैने प्यार ने खूब धूम मचाई और उन्हें सुपस्टार बना दिया। इसके बाद से उनकी बागी, साजन, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करण अर्जुन, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्में आती गर्ई। उन्होंने हर तरह के किरदार किए और बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे।
यही नहीं उनकी फिल्में सौ करोड़ के क्लब में शामिल होती गर्ई। दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर ऐसी चार फिल्में है जो एक के बाद एक सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई।मुंबई।
घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं
01:21
modelsmunch.com
घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं
मुंबई। फिल्म घनचक्कर में एक गृहणी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनका किरदार इस धारणा को बदल देगा कि घरेलू महिलाएं उबाऊ होती हैं।
विद्या ने कहा, मैं घनचक्कर में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं और उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा। यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग घनचक्कर के बाद इस बात को महसूस करेंगे। वह इस फिल्म में द डर्टी पिक्चर में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार फिर नजर आएंगी।
राजकुमार गुप्ता निर्देशित घनचक्कर 2006 की सफल फिल्म प्यार के साइड इफैक्ट्स का अगला संस्करण माना जा रहा है। जिसमें अभिनेता राहुल बोस और अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने अभिनय किया था।












