This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
रेखा के लिए गाना गाने की ख्वाहिश
00:41
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्म बर्फी में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उमराव जान रेखा के लिए एक गीत गाना चाहती हैं।
दरअसल प्रियंका जितनी उम्दा अभिनेत्री हैं, उतनी ही मीठी उनकी आवाज भी है। हाल ही में एक समारोह के दौरान प्रियंका ने अपने पहले अतंरराष्ट्रीय एलबम को रिलीज किया है। इन माइ सिटी नाम के इस एलबम में प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय गायकों के साथ गीत गाए हैं। बकौल प्रियंका, मैं रेखा जी के लिए एक गीत गाना चाहती हूं। फिल्मों में गायिका के तौर पर अपना करियर शुरू करने के सवाल पर प्रिंयका ने कहा कि इसका फैसला तो फिल्म निर्माता और संगीत निर्देशक ही करेंगे।
प्रियंका ने कहा, मैने संगीत में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जब मैं एक रियलिटी शो में गई थी, तो वहां आशा ताई ने कहा था कि वह मुझे अच्छी गायिकी के कुछ टिप्स देंगी।
फेसबुक से जुड़े सलमान
00:40
modelsmunch.com
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद अब दबंग सलमान खान ने भी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एंट्री की है। अपने पेज पर एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए सलमान ने कहा है, कई लोग मुझसे पूछते थे कि मैं फेसबुक से कब जुड़ने जा रहा हूं, जबकि मेरे नाम से यहां कई फर्जी अकाउंट्स खोले जा चुके हैं। लेकिन अब मैं फेसबुक पर आ गया हूं। अब या तो सभी फर्जी अकाउंट्स मुझसे जुड़ जाएं या फेसबुक से बाहर हो जाएं।
फेसबुक पर यह अकेला ऐसा अकाउंट है, जहां लोग सलमान से संपर्क कर सकते हैं, बात कर सकते हैं और उनके नाम संदेश पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा लोग सलमान की आने वाली फिल्मों, तस्वीरों, वीडियो के बारे में भी जान सकेंगे। फेसबुक पर आते ही सलमान को पसंद करने वालों की संख्या 25 लाख तक पहुंच गई है। सलमान अगले महीने अक्टूबर से अपनी संस्था बींग ह्यूमन श्रृंखला के नए स्टोर्स की शुरुआत करने जा रहे हैं। फेसबुक से उनकी संस्था को और प्रचार मिलेगा।
और दस मिर्च खा गई सोनाक्षी
00:39
modelsmunch.com
मुंबई। अभिनेता अजय देवगन को शरारतें करना बहुत पसंद है और यही कारण है कि उन्होंने फिल्म सन ऑफ सरदार के सेट पर संजय दत्त के साथ मिलकर अपनी सह-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को मिर्च खाने की चुनौती दे डाली।
लेकिन सोनाक्षी ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर सबको हैरत में डाल दिया। सेट पर हर कोई यह देखकर हैरान हो गया कि सोनाक्षी एक झटके में 10 लाल मिर्च खा गईं।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, सोनाक्षी ने पटियाला में साथी कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू ही की थी कि अजय ने उनके साथ शरारत करने का फैसला किया। इसके बाद संजय बाबा और अजय दोनों सोनाक्षी के पास गए और उन्हें एक बारी में कुछ लाल मिर्च खाने की चुनौती दी। यह सुनकर सोनाक्षी ने हंसना शुरू कर दिया और चुनौती स्वीकार कर ली।
श्रीदेवी की टूटी-फूटी इंग्लिश
00:38
modelsmunch.com
नई दिल्ली। अपनी मनचली अदाओं से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अब एक अलग अवतार में नजर आएंगी। बॉलीवुड में वापसी के बाद श्रीदेवी निर्माता गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की स्क्रिनिंग के लिए टोरंटो पहुंच गई है।
बताया जाता है कि उन्होंने इस फिल्म में टूटी-फूटी इंग्लिश के साथ कम बैक किया है। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने के बाद विदेशी मीडिया ने भी सोचा था कि श्रीदेवी इंग्लिश विंग्लिश के किरदार में ही नजर आएंगी। उसी तरह टूटी-फूटी इंग्लिश बोलेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने सही तरीके से इंग्लिश नहीं बोली है। इस दौरान निर्माता गौरी शिंदे व श्रीदेवी काफी करीब आए। श्री का समर्थन देने के लिए उनके परिवार वाले भी टोरंटो पहुंचे।
शाहरुख ने दिए थे प्रियंका को टिप्स
00:36
modelsmunch.com
मुंबई। अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में प्रियंका चोपड़ा ने एक ऑटिस्टिक लड़की झिलमिल का किरदार निभाया है। प्रियंका के अनुसार इस किरदार को निभाने में शाहरुख ने उनकी बहुत मदद की थी।
प्रियंका ने बताया कि शाहरुख खान ने फिल्म माई नेम इज खान ने भी इससे मिलता-जुलता किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्होंने ऑटिज्म के बारे में काफी रिसर्च की थी और जब उन्हें पता चला कि प्रियंका भी ऐसा ही किरदार निभा रही हैं तो उन्होंने उन्हें भी कुछ टिप्स दे डाले।
प्रियंका ने एक ट्वीट के माध्यम से शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है। कल रिलीज हुई बर्फी एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे दर्शकों की बहुत सराहना मिल रही है। फिल्म में प्रियंका के साथ रणबीर कपूर ने भी गूंगे बहरे व्यक्ति का किरदार निभाया है।