![kahani team will come back with a new kahani](http://images.jagran.com/images/17_09_2012-17kahani.jpg)
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सुजॉय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, हालांकि फिल्म में किरदारों को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। बताया जाता है कि परमब्रत के साथ हिंदी सिनेमा के दो अन्य किरदार इस फिल्म को दर्शाएंगे।
हालांकि निर्माता इन दिनों अपनी बड़ी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। उनकी खाने की थाली फिलहाल सामग्रियों से भरी हुई है। बताया जाता है कि कहानी-2 की तैयारी जोर शोर से चल रही है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि नई फिल्म में कहानी टीम क्या रंग दिखाएगी