![Sonakshi get a wedding proposal](http://images.jagran.com/images/09_09_2012-sonakshisin.jpg)
हुआ कुछ यूं कि सोनाक्षी पटियाला में सन ऑफ सरदार की शूटिंग कर रही थीं। तभी वहां यह वृद्धा आ गई और सोनाक्षी से मिलने की जिद्द करने लगी। वह चाहती थी कि सोनाक्षी उसके पोते से शादी कर ले। इस वाकये ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। सूत्रों की मानें तो यह सबकुछ बहुत ही मजाकिया था। सोनाक्षी खुद भी असमंजस में थी कि वह उस महिला से मिले या ना मिले क्योंकि उम्र देखते हुए कोई भी उनसे ऊंचे स्वर में नहीं बोलना चाहता था।
इसलिए महिला की जिद्द के आगे घुटने टेकते हुए सोनाक्षी उनसे मिलीं और कुछ समय उनके साथ बिताया भी। इसके बाद वह महिला वहां से चली गई। सन ऑफ सरदार सोनाक्षी की अगली फिल्म है। जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है।