This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
करीना को पसंद है प्रियंका की आवाज
00:34
modelsmunch.com
मुंबई। करीना और सैफ की जोड़ी को लेकर एक और जहां प्रियंका तारीफों के पुल बांध रही है वही दूसरी तरफ अभिनेत्री करीना कपूर ने भी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है। करीना का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की एक बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें प्रियंका के काम करने का तरीका और उनकी आवाज पसंद है।
एक कार्यक्रम में करीना ने कहा, मैं प्रियंका और उनकी आवाज की बड़ी प्रशंसक हूं। मैं प्रियंका के साथ खुद को ज्यादा जोड़ सकती हूं क्योंकि वह एक दमदार अभिनेत्री हैं और मुझे उनका अभिनय पसंद है। प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने पहले संगीत एलबम इन माई सिटी के साथ गायन क्षेत्र में उतरने वाली हैं।
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी अपनी फिल्म हीरोइन के रिलीज का इंतजार कर रही करीना ने दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की और कहा कि दीपिका और सैफ की जोड़ी पर्दे पर अच्छी दिखती हैं। दोनों ने साथ में लव आजकल, आरक्षण और कॉकटेल जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अपनी फिल्म हीरोइन के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, यह फिल्म केवल ग्लैमर पर आधारित नहीं है. चाहे ट्रैफिक सिग्नल हो या फैशनजैसी फिल्म हो, मधुर हमेशा जीवन की गहराई को पर्दे पर उतारते हैं।
00:30
modelsmunch.com

तलाश देखने के बाद ही दे राय : आमिर
तलाश देखने के बाद ही दे राय : आमिर
मुंबई। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म तलाश के पोस्टर, ट्रेलर को लेकर पहले ही काफी अफवाहें उड़ चुकी थीं कि फिल्म कई हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित है।
आमिर इन दिनों शिकागो में धूम 3 की शूटिंग कर रहे हैं और जब उन तक ये सारी अफवाहों की खबर पहुंच रही हैं तो उन्होंने साफ तौर पर अपनी टीम तलाश से कहा है कि वे इन सारी अफवाहों पर ध्यान न दें। अपना काम करते रहें।
गौरतलब है कि रीमा कागती की इस फिल्म को लेकर चर्चा कि यह फिल्म आइडेंटिटी, शटटर आइलैंड जैसी हॉलीवुड की फिल्मों से प्रभावित है। जबकि आमिर का साफतौर पर कहना है कि जब तक फिल्म रिलीज न हो जाये। लोग इसे देख न लें। कोई यह तय नहीं कर सकता। आमिर की इस फिल्म पर तो यहां तक आरोप लगा दिये गये हैं कि यह 2005 में बनीं तमिल फिल्म अनियान का हिंदी रीमेक है।
बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट का साफतौर पर कहना है कि वे इन बातों से बेपरवाह हैं और लोगों को जितनी बातें करनी है। करें। वे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देंगे। उन्होंने सारा निर्णय फिल्म के दर्शकों पर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि शिकागो में फिल्म धूम 3 की शूटिंग करने के बावजूद व रीमा कागती से लगातार संपर्क में हैं और हर छोटे बड़े अपडेट्स ले रहे हैं। आमिर नवंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस आकर सबसे पहले तलाश की रिलीज में ही व्यस्त होंगे।
तलाश देखने के बाद ही दे राय : आमिरमुंबई। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म तलाश के पोस्टर, ट्रेलर को लेकर पहले ही काफी अफवाहें उड़ चुकी थीं कि फिल्म कई हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित है।
आमिर इन दिनों शिकागो में धूम 3 की शूटिंग कर रहे हैं और जब उन तक ये सारी अफवाहों की खबर पहुंच रही हैं तो उन्होंने साफ तौर पर अपनी टीम तलाश से कहा है कि वे इन सारी अफवाहों पर ध्यान न दें। अपना काम करते रहें।
गौरतलब है कि रीमा कागती की इस फिल्म को लेकर चर्चा कि यह फिल्म आइडेंटिटी, शटटर आइलैंड जैसी हॉलीवुड की फिल्मों से प्रभावित है। जबकि आमिर का साफतौर पर कहना है कि जब तक फिल्म रिलीज न हो जाये। लोग इसे देख न लें। कोई यह तय नहीं कर सकता। आमिर की इस फिल्म पर तो यहां तक आरोप लगा दिये गये हैं कि यह 2005 में बनीं तमिल फिल्म अनियान का हिंदी रीमेक है।
बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट का साफतौर पर कहना है कि वे इन बातों से बेपरवाह हैं और लोगों को जितनी बातें करनी है। करें। वे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देंगे। उन्होंने सारा निर्णय फिल्म के दर्शकों पर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि शिकागो में फिल्म धूम 3 की शूटिंग करने के बावजूद व रीमा कागती से लगातार संपर्क में हैं और हर छोटे बड़े अपडेट्स ले रहे हैं। आमिर नवंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी
कर वापस आकर सबसे पहले तलाश की रिलीज में ही व्यस्त होंगे।मुंबई। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म तलाश के पोस्टर, ट्रेलर को लेकर पहले ही काफी अफवाहें उड़ चुकी थीं कि फिल्म कई हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित है।

तलाश देखने के बाद ही दे राय : आमिर

तलाश देखने के बाद ही दे राय : आमिर
मुंबई। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म तलाश के पोस्टर, ट्रेलर को लेकर पहले ही काफी अफवाहें उड़ चुकी थीं कि फिल्म कई हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित है।
आमिर इन दिनों शिकागो में धूम 3 की शूटिंग कर रहे हैं और जब उन तक ये सारी अफवाहों की खबर पहुंच रही हैं तो उन्होंने साफ तौर पर अपनी टीम तलाश से कहा है कि वे इन सारी अफवाहों पर ध्यान न दें। अपना काम करते रहें।
गौरतलब है कि रीमा कागती की इस फिल्म को लेकर चर्चा कि यह फिल्म आइडेंटिटी, शटटर आइलैंड जैसी हॉलीवुड की फिल्मों से प्रभावित है। जबकि आमिर का साफतौर पर कहना है कि जब तक फिल्म रिलीज न हो जाये। लोग इसे देख न लें। कोई यह तय नहीं कर सकता। आमिर की इस फिल्म पर तो यहां तक आरोप लगा दिये गये हैं कि यह 2005 में बनीं तमिल फिल्म अनियान का हिंदी रीमेक है।
बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट का साफतौर पर कहना है कि वे इन बातों से बेपरवाह हैं और लोगों को जितनी बातें करनी है। करें। वे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देंगे। उन्होंने सारा निर्णय फिल्म के दर्शकों पर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि शिकागो में फिल्म धूम 3 की शूटिंग करने के बावजूद व रीमा कागती से लगातार संपर्क में हैं और हर छोटे बड़े अपडेट्स ले रहे हैं। आमिर नवंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस आकर सबसे पहले तलाश की रिलीज में ही व्यस्त होंगे।p;jhututrt
बड़ी प्यारी है सैफ-करीना की जोड़ी: प्रियंका
00:27
modelsmunch.com

बड़ी प्यारी है सैफ-करीना की जोड़ी: प्रियंका
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का इंतजार है। उनका कहना है कि यह एक अद्भुत जोड़ी है।
इससे पहले, प्रियंका और करीना के बीच संबंध ठीक नहीं थे। एतराज फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका और करीना के बीच दूरी बढ़ गयी थी, बाद में कॉफी विद करण कार्यक्रम में करीना ने प्रियंका के उच्चारण का मजाक बनाया था। इसके जबाव में प्रियंका ने कहा था कि मैने वहीं से उच्चारण सीखा है जहां से उनका (करीना) ब्यॉयफ्रेंड सैफ अली खान ने सीखा है। लेकिन अब प्रियंका के यह कहने के बाद कि वह सैफ और करीना की शादी का इंतजार कर रही हैं ऐसा लगता है कि इन दोनों के बीच तकरार खत्म हो गयी है।
प्रियंका ने करीना-सैफ की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा, यह बढि़या है कि वह शादी करने जा रही हैं। मुझे लगता है कि एक नई यात्रा की यह सबसे सुन्दर शुरुआत है। मेरे लिए सैफ और करीना एक अदभुत प्यारी जोड़ी बनने जा रही है, मैं उनकी शादी का इंतजार कर रही हूं।
प्रियंका से जब उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह चार साल की उम्र से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन समस्या यह है कि उन्हें अब तक कोई अच्छा लड़का नहीं मिला है
चिकन रेसिपी बांटकर अनुराग करेंगे फिल्म प्रचार
00:26
modelsmunch.com

चिकन रेसिपी बांटकर अनुराग करेंगे फिल्म प्रचार
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के प्रचार के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आमिर खान फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए बहुरुपिया बनकर घूमते रहे। अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म लव शव दे चिकन खुराना के प्रचार के लिए देशभर के ढाबों में चिकन की गोपनीय रेसिपी का वितरण करेंगे।
दरअसल, फिल्म की कहानी एक पंजाबी परिवार खुराना के ईदगिर्द घूमती है, जो एक ढाबा चलाते हैं और अपने खाने के स्वाद की तारीफ करना नहीं भूलते। खास तौर पर अपनी पारिवारिक डिश चिकन खुराना। ढाबे के मालिक का किरदार निभाने वाले विनोद नागपाल की याददाश्त खो जाती है और वह इस डिश की गोपनीय रेसिपी भी भूल जाते हैं। परिवार इसकी रेसिपी खोजने की कोशिश करता है और अलग-अलग तरीकों से इसे बनाने की कोशिश करता है। इस फिल्म में कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन समीर शर्मा ने किया है। अनुराग फिल्म के कलाकारों के साथ मुंबई, दिल्ली, पंजाब में विभिन्न ढाबों पर जाएंगे और चिकन खुराना की गोपनीय रेसिपी के बारे में बताएंगे। यह चिकन की बनी डिश है जिसे कुछ खास चीजों के साथ बनाया गया है। फिल्म दो नवंबर को रिलीज होगी।
केरल के रंग के साथ वापस आएगी नई कहानी
00:25
modelsmunch.com

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सुजॉय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, हालांकि फिल्म में किरदारों को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। बताया जाता है कि परमब्रत के साथ हिंदी सिनेमा के दो अन्य किरदार इस फिल्म को दर्शाएंगे।
हालांकि निर्माता इन दिनों अपनी बड़ी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। उनकी खाने की थाली फिलहाल सामग्रियों से भरी हुई है। बताया जाता है कि कहानी-2 की तैयारी जोर शोर से चल रही है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि नई फिल्म में कहानी टीम क्या रंग दिखाएगी