लघु उपन्यास से प्रेरित है आमिर की तलाश


Is Aamir Khan's Talaash an adaptation of an American novella?
लघु उपन्यास से प्रेरित है आमिर की तलाश
मुंबई। आमिर खान और फिल्म तलाश से जुड़ा लगभग हर शख्स इस कोशिश में है कि रिलीज होने तक फिल्म दर्शकों के लिए एक रहस्य ही बनी रहे। अभी हालिया रिलीज हुए ट्रेलर को देखने से भी कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है कि फिल्म की कहानी है क्या। एक ओर जहां फिल्म में दो हीरोइनों करीना कपूर और रानी मुखर्जी के होने से कुछ लोग इसे प्रेम त्रिकोण बता रहे हैं वहीं सूत्रों की मानें तो यह एक लघु उपन्यास एन एक्ट ऑफ प्रोविडेंस से प्रेरित है। जोसेफ पायन ब्रेनन और डोनाल्ड एम ग्रांट की यह रचना 1979 में प्रकाशित हुई थी। हालांकि फिल्म की निर्देशक रीमा कागती इस बात से सहमत नहीं हैं।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...