मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाज के लिए कला की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।
भट्ट ने त्रिवेदी के समर्थन में कहा, मेरा विश्वास है कि जिस समाज में किसी को कला के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने का अवसर नहीं मिलता, वहां बहुत खतरनाक लोग जन्म लेते हैं। फिर वे वही बात बंदूक व गोलियों की मदद से कहते हैं।
उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक मुक्त समाज में लोगों के गुस्से को जाहिर करने की जगह हो। मतभेद मुक्त समाज का जीवन रक्त हैं। यह उसकी सम्पदा हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले शनिवार को त्रिवेदी को गिरफ्तार किया था। उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर दिसंबर 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान कार्टून बनाकर संविधान सहित भारतीय प्रतीक का अपमान करने पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था