This is default featured post 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured post 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
जूलियट के लिए दीपिका को करनी होगी तैयारी
01:05
modelsmunch.com
मुंबई। संजय लीला भंसाली की रामलीला दीपिका के लिए बहुत आसान नहीं होगी। कच्छ की एक लड़की की भूमिका के लिए दीपिका को कई रंग में ढलना होगा। उन्हें न केवल अपने पहनावे पर ध्यान देना है बल्कि गुजराती भाषा भी सीखनी है।
कपड़ों और गुजराती उच्चारण के अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है। रामलीला में दीपिका लीला की भूमिका में होगी जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलती है। दीपिका ने इसके पहले ऐसी भूमिका नहीं की है। सूत्रों की मानें तो संजय की रामलीला की हीरोइन जमीन से जुड़ी एक लड़की है जो खुलकर हंसती है, खुलकर बोलती है। दीपिका को लीला बनने के लिए अपना व्यक्तित्व पूरी तरह से बदलना होगा।
कार्टूनिस्ट असीम के समर्थन में आगे आए भट्ट
01:04
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाज के लिए कला की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।
भट्ट ने त्रिवेदी के समर्थन में कहा, मेरा विश्वास है कि जिस समाज में किसी को कला के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने का अवसर नहीं मिलता, वहां बहुत खतरनाक लोग जन्म लेते हैं। फिर वे वही बात बंदूक व गोलियों की मदद से कहते हैं।
उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक मुक्त समाज में लोगों के गुस्से को जाहिर करने की जगह हो। मतभेद मुक्त समाज का जीवन रक्त हैं। यह उसकी सम्पदा हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले शनिवार को त्रिवेदी को गिरफ्तार किया था। उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर दिसंबर 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान कार्टून बनाकर संविधान सहित भारतीय प्रतीक का अपमान करने पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था
बालिका वधू को मिला भट्ट कैंप से न्यौता
01:03
modelsmunch.com
मुंबई। आने वाले समय में अगर बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी एक माडर्न लड़की के रूप में दिखाई दें तो चौक मत जाइएगा। खबर है कि प्रत्यूषा को भट्ट कैंप की ओर से उनकी आने वाली फिल्म का प्रस्ताव मिला है।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म उनकी ही एक थ्रिलर फिल्म का सिक्वल होगी। सूत्रों की मानें तो प्रत्युषा ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास भी कर लिया है। हालांकि उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वह अभी फिल्म से जुड़ी किसी भी बात को सार्वजनिक न करें।
खबर तो यह भी है कि प्रत्यूषा ने बालिका वधू के निर्माताओं को आने वाले कुछ समय में शो को अलविदा कहने की बात भी बता दी है। वैसे महेश और पूजा भट्ट दोनों ही इस खबर को गलत बता रहे हैं और प्रत्यूषा ने भी खुद इसकी पुष्टि नहीं की है। ऐसे में कुछ हफ्तों बाद ही पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद की जा सकती है।
हीरोइन में है सबसे साहसपूर्ण भूमिका
01:02
modelsmunch.com
मुंबई। करीना कपूर का मानना है कि हीरोइन फिल्म में उनकी भूमिका अब तक निभायी गयी भूमिकाओं में से सबसे साहसपूर्ण है। मधुर ने इसकी कहानी बॉलीवुड की ही तस्वीर से बनाई है। करीना ने कहा है कि कई सारी अभिनेत्रियां इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को स्वीकार नहीं करती।
इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि फिल्म की कहानी हिन्दी सिनेमा के एक अभिनेत्री की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। करीना ने बताया मैं बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। मैं खुश हूं कि हीरोइन में मैंने अब तक निभायी गयी भूमिकाओं में से सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका अदा की है। कई सारी अभिनेत्री नीचे गिरते सुपरस्टार की भूमिका पर काम नहीं करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर आप फिल्मों में स्टार के उत्थान से पतन और फिर उत्थान करियर को देखते हैं। लेकिन हीरोइन में आप एक सुपरस्टार के गिरते करियर को देखेंगे। करीना ने इस भूमिका को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि वह माही अरोड़ा के चरित्र के करीब है और उसे लगा कि यह चुनौती स्वीकार करने लायक है। अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, शहाना गोस्वामी और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में हैं।मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस
01:01
modelsmunch.com
मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है।
यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है।
दरअसल, इस कंपनी का आरोप है कि इस फिल्म में उनकी इजाजत के बिना उनके ट्रेडमार्क मर्फी का यूज किया गया है। वैसे आपको बता दें फिल्म में रणबीर कपूर बर्फी उर्फ मर्फी की भूमिका निभा रहें हैं। इतना सब तो ठीक था लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में मर्फी मुन्ना और मर्फी रेडियो का भी प्रयोग हुआ है। इन सबको लेकर मर्फी इंटरप्राईस के ऑनर ने नाराजगी जताते हुए अपने नोटिस में इस बात को साफतौर पर जाहिर किया है कि अगर उनके नोटिस को हल्के में लिया गया तो वो लीगल कार्रवाही करवाते हुए फिल्म की रिलीज रूकवा सकते हैं। अब देखना होगा कि बर्फी के लिए ये लीगल नोटिस क्या आफत लाता है या फिर ये एक प्रमोशन का फंडा है