वितरकों ने की मुआवजे की मांग


Distributors demand compensation from Akshay Kumarमुंबई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जोकर की असफलता के लिए वितरकों ने अक्षय कुमार से मुआवजे की मांग की है। अपना पैसा न मिलने पर वितरक अक्षय के रवैये को अव्यवसायिक बता रहे हैं।
फिल्म 55 करोड़ रुपयों की थी, इसके सैटालाइट अधिकार 14 करोड़ में बेचे गए थे। इसके नुकसान तकरीबन 20 करोड़ रुपयों का आ रहा है। ट्रेड पंडित सुनील वाधवा कहते हैं कि पहले सप्ताह के बाद ही फिल्म गिरनी शुरू हो गई थी। हर वितरक का करीब 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
वितरक सुनील खन्ना कहते हैं यह सबकुछ अक्षय के अव्यवसायिक व्यवहार के कारण हुआ है और मुझे उनसे इसका भुगतान चाहिए। अगर अक्षय जोकर का प्रामोशन सही ढंग से करते तो इसका बिजनेस करीब 40 प्रतिशत बढ़ जाता।
सभी वितरक रजनीकांत का हवाला देकर उनसे भी अपने पैसे मांग रहे हैं। दिल्ली के वितरक संजय घई कहते हैं यूटीवी को हमारे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...