Models Jaisika Singh

Contact For Add Films - Future Films - Serials Etc. ModelsMunch.Com

This is default featured post 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

मन में नहीं मलाल

I have no regrets says Sonakshiमुंबई। सफलता के घोड़े पर सवार सोनाक्षी सिन्हा का जिंदगी जीने का अपना फलसफा है। वे मानती हैं कि जो चीज आपकी जिंदगी में नहीं हो सकी, उसको लेकर किसी किस्म का पछतावा नहीं होना चाहिए।
कई फिल्मों की शूटिंग में एकसाथ बिजी रहने के चलते उन्हें विश्वरूपम और रेस-2 छोड़नी पड़ी थी। वे कहती हैं, रेस-2 एक बड़ी प्रोजेक्ट की फिल्म थी, जबकि विश्वरूपम कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार की फिल्म थी। बिजी शेड्यूल होने के चलते मुझे दोनों फिल्मों को न कहना पड़ा, लेकिन इस बात का कोई मलाल नहीं है। मैं मानती हूं कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। अगर किसी कारण आपको कोई चीज नहीं मिली है, तो इसका मतलब है कि ऊपरवाले ने आपके लिए उससे बड़ी चीज बना रखी है। लिहाजा, सकारात्मक सोच के साथ उसे हासिल करने की कोशिश करें।
सोनाक्षी कहती हैं, भविष्य में कमल हासन और टिप्स फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिला, तो उसे नहीं गंवाऊंगी। मुझे हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्में करने की भी दिलीख्वाहिश है। मुझे तमिल, तेलगू और बंगाली फिल्मों से ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन अभी पूरा ध्यान सिर्फ हिंदी फिल्मों की ओर है। आगे चलकर आर्ट फिल्में भी करनी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में नई हूं। इसलिए थोड़ा वक्त ले रही हूं। वैसे लुटेरा को इस कैटिगरी की फिल्म कहा जा सकता है। यह शुद्ध रूप से मसाला फिल्म नहीं है!

शिरीष से नाराज मीनिषा

Minisha upset with Shirishमुंबई। शिरीष कुंदर की हालिया रिलीज फिल्म जोकर दर्शकों को हंसाने में तो सफल नहीं रही लेकिन फिल्म ने विवादों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। पहले मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार का फिल्म के प्रमोशन में भाग न लेना चर्चा का विषय रहा और अब मिनिषा लांबा भी शिरीष के व्यवहार से काफी आहत हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि फिल्म के कलाकारों की सूची से उनका नाम ही हटा दिया जाए।
दरअसल मिनिषा ने फिल्म में एक मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन डायरेक्टर शिरीष ने उनके रोल को काटकर इतना छोटा कर दिया कि अब वह फिल्म में कुछ ही समय के लिए नजर आ रही हैं। रोल कटने से आहत मिनिषा ने शिरीष से निवेदन किया है कि कलाकारों की सूची से उनका नाम हटाकर उन्हें मेहमान कलाकार की सूची में डाल दिया जाए। हालांकि मिनिषा के इन तीखे बयानों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सेट पर आया सोनाक्षी के लिए रिश्ता

Sonakshi get a wedding proposalमुंबई। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को शादी के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि उन्हें यह प्रस्ताव किसी लड़के ने नहीं बल्कि एक 70 वर्षीय वृद्धा ने दिया है।
हुआ कुछ यूं कि सोनाक्षी पटियाला में सन ऑफ सरदार की शूटिंग कर रही थीं। तभी वहां यह वृद्धा आ गई और सोनाक्षी से मिलने की जिद्द करने लगी। वह चाहती थी कि सोनाक्षी उसके पोते से शादी कर ले। इस वाकये ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। सूत्रों की मानें तो यह सबकुछ बहुत ही मजाकिया था। सोनाक्षी खुद भी असमंजस में थी कि वह उस महिला से मिले या ना मिले क्योंकि उम्र देखते हुए कोई भी उनसे ऊंचे स्वर में नहीं बोलना चाहता था।
इसलिए महिला की जिद्द के आगे घुटने टेकते हुए सोनाक्षी उनसे मिलीं और कुछ समय उनके साथ बिताया भी। इसके बाद वह महिला वहां से चली गई। सन ऑफ सरदार सोनाक्षी की अगली फिल्म है। जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है।

मेरे उत्साह को गलत लिया गया

My enthusiasm was misrepresented: Ranveer Singhनई दिल्ली। फिल्म बैंड बाजा बारात की सफलता से उत्साहित दिखने वाले अभिनेता रणवीर सिंह अब काफी सतर्क हो गए हैं। रणवीर की आने वाली फिल्मों में वह दर्शकों के सामने कुछ नया लेकर आएंगे।
रणवीर ने कहा, मैं काफी उत्साहित और उत्सुक इंसान हूं। यह शुरुआती समय के लिए काफी बुरा रहा और मेरे उत्साह को काफी नाकारात्मक और अलग तरीके से लिया गया। आपको वैसा ही दिखना पड़ता है जो आपको कहना है। हां, मेरे अनुभव ने मुझे सावधान कर दिया है, लेकिन मैं फिर से उसी स्थिति में जाना चाहता हूं जो मैं हूं और मुझे लगता है कि लोग मेरी ऊर्जा और उत्साह के आदी हो जाएंगे।
रणवीर का मानना है कि कोई लंबे समय तक सफल होने का दावा नहीं कर सकता। रणवीर ने कहा, एक स्थान पर आकर आपको वही बनना पड़ता है जो आप हैं और जो हैं वैसा ही दिखें। अगर आप आगे रहने की कोशिश करेंगे, यह कुछ समय के लिए हो सकता है। यह किसी के लिए भार की तरह हो सकता है अगर वो आप नहीं हैं। रणवीर ने पहली ही फिल्म बैंड बाजा बारात से साल 2010 फिल्मफेयर अवार्ड में नवोदित कलाकार का पुरस्कार जीता था।
उनके लिए शुरुआती क्षण काफी सफल रहा जब उनकी लगातार दूसरी फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल सफल साबित हुई । लेकिन रणवीर इस सफलता से निश्चिंत नहीं बैठने वाले और उनका कहना है कि निश्चिंत बैठे रहना अच्छी बात नहीं। रणवीर ने कहा, मैं निश्िचत और आराम से नहीं बैठना चाहता। यह मुझे किसी न किसी रूप से आत्मसंतुष्ट कर देगा जो मैं नहीं चाहता।
लुटेरा, रामलीला और गुंडे जैसी फिल्मों से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे रणवीर का मानना है कि किसी भी चीज को आसान मानकर निश्चिंत नहीं बैठा जा सकता। रणवीर बॉलीवुड में होने वाली प्रतिस्पद्र्धा से खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करते।

वितरकों ने की मुआवजे की मांग


Distributors demand compensation from Akshay Kumarमुंबई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जोकर की असफलता के लिए वितरकों ने अक्षय कुमार से मुआवजे की मांग की है। अपना पैसा न मिलने पर वितरक अक्षय के रवैये को अव्यवसायिक बता रहे हैं।
फिल्म 55 करोड़ रुपयों की थी, इसके सैटालाइट अधिकार 14 करोड़ में बेचे गए थे। इसके नुकसान तकरीबन 20 करोड़ रुपयों का आ रहा है। ट्रेड पंडित सुनील वाधवा कहते हैं कि पहले सप्ताह के बाद ही फिल्म गिरनी शुरू हो गई थी। हर वितरक का करीब 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
वितरक सुनील खन्ना कहते हैं यह सबकुछ अक्षय के अव्यवसायिक व्यवहार के कारण हुआ है और मुझे उनसे इसका भुगतान चाहिए। अगर अक्षय जोकर का प्रामोशन सही ढंग से करते तो इसका बिजनेस करीब 40 प्रतिशत बढ़ जाता।
सभी वितरक रजनीकांत का हवाला देकर उनसे भी अपने पैसे मांग रहे हैं। दिल्ली के वितरक संजय घई कहते हैं यूटीवी को हमारे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...