Models Jaisika Singh

Contact For Add Films - Future Films - Serials Etc. ModelsMunch.Com

This is default featured post 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

मन में नहीं मलाल

मुंबई। सफलता के घोड़े पर सवार सोनाक्षी सिन्हा का जिंदगी जीने का अपना फलसफा है। वे मानती हैं कि जो चीज आपकी जिंदगी में नहीं हो सकी, उसको लेकर किसी किस्म का पछतावा नहीं होना चाहिए। कई फिल्मों की शूटिंग में एकसाथ बिजी रहने के चलते उन्हें विश्वरूपम और रेस-2 छोड़नी पड़ी थी। वे कहती हैं, रेस-2 एक बड़ी प्रोजेक्ट की फिल्म थी, जबकि विश्वरूपम कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार की फिल्म थी। बिजी शेड्यूल होने के चलते मुझे दोनों फिल्मों को न कहना पड़ा, लेकिन इस बात का कोई मलाल नहीं है। मैं मानती हूं...

शिरीष से नाराज मीनिषा

मुंबई। शिरीष कुंदर की हालिया रिलीज फिल्म जोकर दर्शकों को हंसाने में तो सफल नहीं रही लेकिन फिल्म ने विवादों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। पहले मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार का फिल्म के प्रमोशन में भाग न लेना चर्चा का विषय रहा और अब मिनिषा लांबा भी शिरीष के व्यवहार से काफी आहत हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि फिल्म के कलाकारों की सूची से उनका नाम ही हटा दिया जाए। दरअसल मिनिषा ने फिल्म में एक मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन डायरेक्टर शिरीष ने उनके रोल को काटकर इतना छोटा कर दिया कि अब वह फिल्म में कुछ...

सेट पर आया सोनाक्षी के लिए रिश्ता

मुंबई। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को शादी के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि उन्हें यह प्रस्ताव किसी लड़के ने नहीं बल्कि एक 70 वर्षीय वृद्धा ने दिया है। हुआ कुछ यूं कि सोनाक्षी पटियाला में सन ऑफ सरदार की शूटिंग कर रही थीं। तभी वहां यह वृद्धा आ गई और सोनाक्षी से मिलने की जिद्द करने लगी। वह चाहती थी कि सोनाक्षी उसके पोते से शादी कर ले। इस वाकये ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। सूत्रों की मानें तो यह सबकुछ बहुत ही मजाकिया था। सोनाक्षी खुद भी असमंजस में थी कि वह उस महिला से मिले...

मेरे उत्साह को गलत लिया गया

नई दिल्ली। फिल्म बैंड बाजा बारात की सफलता से उत्साहित दिखने वाले अभिनेता रणवीर सिंह अब काफी सतर्क हो गए हैं। रणवीर की आने वाली फिल्मों में वह दर्शकों के सामने कुछ नया लेकर आएंगे। रणवीर ने कहा, मैं काफी उत्साहित और उत्सुक इंसान हूं। यह शुरुआती समय के लिए काफी बुरा रहा और मेरे उत्साह को काफी नाकारात्मक और अलग तरीके से लिया गया। आपको वैसा ही दिखना पड़ता है जो आपको कहना है। हां, मेरे अनुभव ने मुझे सावधान कर दिया है, लेकिन मैं फिर से उसी स्थिति में जाना चाहता हूं जो मैं हूं और मुझे लगता है कि लोग...

वितरकों ने की मुआवजे की मांग

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जोकर की असफलता के लिए वितरकों ने अक्षय कुमार से मुआवजे की मांग की है। अपना पैसा न मिलने पर वितरक अक्षय के रवैये को अव्यवसायिक बता रहे हैं। फिल्म 55 करोड़ रुपयों की थी, इसके सैटालाइट अधिकार 14 करोड़ में बेचे गए थे। इसके नुकसान तकरीबन 20 करोड़ रुपयों का आ रहा है। ट्रेड पंडित सुनील वाधवा कहते हैं कि पहले सप्ताह के बाद ही फिल्म गिरनी शुरू हो गई थी। हर वितरक का करीब 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वितरक सुनील खन्ना कहते हैं यह सबकुछ अक्षय के अव्यवसायिक व्यवहार के कारण हुआ...

बदल गए संजय!

बदल गए संजय! मुंबई। संजय दत्त इन दिनों हैदराबाद में तमिल फिल्म सैमी की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हमेशा ही सेट पर देर से आने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभी संजय का मिजाज कुछ बदला है, वह एकदम समय से सबकुछ कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने एक दिन में छह सीन भी फिल्माए। संजय अपने स्टार स्टेटस के चलते शूटिंग पर पूरी मनमानी करते हैं और उन्हें कोई कुछ बोलता भी नहीं है। लेकिन दक्षिण के निर्देशक केएस रविकुमार के साथ काम करते हुए संजय अपने नखरे बिल्कुल नहीं दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक संजय ने...

बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल

बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल मुंबई। फिल्ममेकर बॉबी बेदी के बाद जगजीत सिंह वालिया ने भी बैंडिट क्वीन का सिक्वल बनाने की घोषणा की है। वालिया के मुताबिक दस्यु सुंदरी फूलन देवी पर इससे पहले जो फिल्म आई थी, उनमें ढेरों खामियां थीं। न तो कोई फूलन के गांव गया और ना ही उसके बारे में पुख्ता जानकारी ही जुटाई गई। उनका कहना है, मैंने फूलन की हत्या के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा से मुलाकात की है और मेरी फिल्म उन पुख्ता जानकारियों पर ही आधारित होगी। फिल्म की पटकथा पूरी हो चुकी है। फिल्म में शरमन जोशी...

सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात

सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात मुंबई। एक के बाद एक सफल फिल्में देने वाले इमरान हाशमी की सफलता के प्रतिशत के मामले में सलमान खान से तुलना की जा रही है। इमरान ने कहा है कि सुपरस्टार सलमान से तुलना उनके लिए सम्मान की बात है। अपनी फिल्म राज-3 के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर इमरान ने कहा, उम्मीद है कि मेरी फिल्में सफलता की कहानी बयां करती रहेंगी। इस मामले में सलमान के साथ तुलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इमरान ने माना कि सलमान जैसे बडे़ अभिनेता की बराबरी करने के लिए उन्हें अभी काफी लम्बा रास्ता...

बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल

बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल मुंबई। सलमान खान ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 9 सितंबर 1987 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी। सलमान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं और आज वह एक सुपरस्टार है। लेकिन उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म मैने प्यार ने खूब धूम मचाई और उन्हें सुपस्टार बना दिया। इसके बाद से उनकी बागी, साजन, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करण अर्जुन,...

घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं

घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं मुंबई। फिल्म घनचक्कर में एक गृहणी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनका किरदार इस धारणा को बदल देगा कि घरेलू महिलाएं उबाऊ होती हैं। विद्या ने कहा, मैं घनचक्कर में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं और उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा। यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग घनचक्कर के बाद इस बात को महसूस करेंगे। वह इस फिल्म में द डर्टी पिक्चर में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार...

शर्मिला ने मेहमानों को भेजा न्यौता

शर्मिला ने मेहमानों को भेजा न्यौता नई दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के लिए शर्मिला ने मेहमानों को न्यौता भी भेज दिया है। दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो शादी अक्टूबर में ही होगी और इसके लिए खूब तैयारी चल रही है। शादी कहां पर होगी इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। शादी का रिसेप्शन पटौदी निवास, हरियाणा में होने के कयास लगाए जा रहे हैं...

भूत रिटर्न के ट्रेलर को ए सर्टिफिकेट

भूत रिटर्न के ट्रेलर को ए सर्टिफिकेट मुंबई। राम गोपाल वर्मा एक बार फिर हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म भूत रिटर्न के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाणपत्र दिया है। यह फिल्म वर्मा की पहली 3 डी हॉरर फिल्म है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म उर्मिला मातोंडकर तथा अजय देवगन अभिनीत भूत का सीक्वल है। सीक्वल से अभिनेत्री मनीषा कोईराला बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इमरान हाशमी की हालिया फिल्म राज 3 के साथ ही यह ट्रेलर थिएटरों में दिखाया जा रहा है। इसमें एक बच्ची तड़के कमरे में...

लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं रणबीर

लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं रणबीर मुंबई। रणबीर कपूर लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। इसके लिए वह इस साल के अंत तक अपना घर खरीदने की तैयारी भी कर रहे हैं। रणबीर ने कहा कि हम लोग सब एकसाथ रहते हैं लेकिन मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए। मै अभिभावकों के साथ भी खुश हूं लेकिन एक बार लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता हूं। यही नहीं रणबीर ने पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही हैं और उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है। रणबीर का...

पसंद के कलाकारों को लेकर खुश हैं झा

पसंद के कलाकारों को लेकर खुश हैं झा मुंबई। फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी को मुख्य भूमिका के लिए शामिल करने वाले निर्देशक प्रकाश झा इसके लिए खुद को खुदकिस्मत मान रहे हैं। यह फिल्म देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। प्रकाश ने कहा, आज ऐसा लग रहा है कि दुनियाभर में मध्यमवर्ग व्यवस्था से दुखी है और लोकतंत्र में बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। जहां हमारा इतिहास निर्धारित होगा। यह विश्व इतिहास का महत्वपूर्ण...

बॉलीवुड के टाइगर हैं सलमान

बॉलीवुड के टाइगर हैं सलमान मुंबई। करीना कपूर को इस बात की खुशी है कि सलमान खान की एक था टाइगर ने शानदार व्यवसाय किया है। करीना कहती हैं कि वह तथा उनके मंगेतर सैफ अली खान कभी भी सलमान की इस फिल्म की तुलना अपनी फिल्म एजेंट विनोद से नहीं करते। एजेंट विनोद ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया था जबकि सलमान की ताजातरीन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है। करीना ने कहा, मैं और सैफ सलमान के फैन हैं। वह इस फिल्म उद्योग के टाइगर हैं। हम सलमान की फिल्मों की तुलना अपनी फिल्मों...

बर्फी को लेकर चिंता नहीं

बर्फी को लेकर चिंता नहीं मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन की मुख्य भूमिका वाली पहली हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल सिनेमाघरों में शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। इसी दिन रणबीर कपूर अभिनीत बर्फी प्रदर्शित हो रही है। वैसे रवि दोनों फिल्मों के साथ प्रदर्शित होने से चिंतित नहीं है। उनका कहना है कि ये दोनों दो अलग शैलियों की फिल्में हैं। रवि ने कहा, यह प्रतिस्पर्धा नहीं है। मुझे लगता है कि अच्छा सिनेमा चाहे बड़े बजट का हो या छोटे बजट का और उसमें छोटा अभिनेता हो या बड़ा अभिनेता, वह काम...

पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे

पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे मुंबई। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अब कैनवास पर रंगों से खेल रही हैं। उन्होंने अपने विचारों व दृष्टिकोणों को आगे ले जाने के लिए रंगों को माध्यम चुना है। मुग्धा ने कहा, मैं लगभग एक साल से पेंटिंग कर रही हूं। उससे पहले मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या करूं लेकिन अब जीवन स्थिर हो गया है और हां पेंटिंग मेरे विचारों व रचनात्मकता को आगे ले जाने का एक अच्छा तरीका है। मुग्धा ने हाल ही में श्याम किशोर मिश्रा की कला एवं पेंटिंग प्रदर्शनी...

किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं

किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं मुंबई। करीना कपूर की जिंदगी पर शोभा डे की किताब बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि किताब पूरी तरह बेबो पर आधारित है लेकिन इसमें उनके निजी जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। करीना ने बताया कि किताब में फैशन और ग्लैमर से जुड़ी ढेरों बातें बताई गई है। दरअसल यह जीवनी नहीं बल्कि फन-बुक है। पेंग्विन पब्लिकेशन के तहत इसे प्रकाशित किया जाएगा। करीना कपूर की आगामी फिल्म हीरोइन 21 सितंबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज हो रही है। उस दिन करीना कई सिनेमाघरों...

अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार

अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। यही कारण है कि जब अमिताभ ने टेलीविजन कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति 6 के सेट पर दर्शकों में से एक 10 महीने की बच्ची को अपने हाथों में लिया, तो वह बेहद खुश हुए। गेम शो की हाल ही में फिल्माई गई एक कड़ी के दौरान कोयम्बटूर से आए विनीत कुमार शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ के साथ हॉट सीट पर खेल रहे थे, तभी उनकी 10 महीने की बेटी खुशी ने मस्ती करने का फैसला किया।...

इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां

इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां मुंबई। बिग बॉस का छठा संस्करण नवंबर में प्रसारित हो सकता है। इसके लिए प्रतिभागियों की खोज शुरू हो गई है। खबर है कि इस बार मेहमान जोडि़यों में होंगे। ऐसे कलाकारों को मेहमान बनाया जाएगा, जो कभी न कभी एक-दूसरे के साथ रह चुके हैं। बिग बॉस के संभावित मेहमान राखी और अभिषेक हालांकि राखी इससे पहले भी एक बार बिग बॉस की मेहमान बन चुकी हैं। इस बार वह अपने पूर्व प्रेमी अभिषेक के साथ नजर आ सकती हैं। विवादों की इस रानी का होना शो को निश्चित रूप से लोकप्रियता दिलाएगा। राजीव...

हीरो बने रणबीर

हीरो बने रणबीर बेंगलुरु। रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलेना डिसूजा हाल में फिल्म बर्फी के प्रमोशन के लिए एक मॉल में थे। तीन सितारों को साथ देखकर बेकाबू फैन्स ने उन्हें घेर लिया तब रणबीर फिल्मी सीन की तरह दोनों हीरोइन को बचाते हुए पीछे के दरवाजे से बाहर निकले। सूत्रों के मुताबिक फैन्स ने बहुत बुरी तरह से इन लोगों पर टूट पड़े थे और रणबीर अगर सही समय पर दोनों को लेकर नहीं निकलते तो स्थिति और बिगड़ सकती थी...

जरीन को मिला हॉलीवुड ऑफर

जरीन को मिला हॉलीवुड ऑफर मुंबई। जरीन खान को हॉलीवुड में फिल्म का ऑफर मिला है। उन्हें लेखक डैनियल सिल्वा की फिल्म सिमेरा के लिए प्रस्ताव मिला है लेकिन जरीन अभी इसपर विचार कर रही हैं। मुझे फिल्म का ऑफर मिला है लेकिन मै इसके बारे में अभी सोच रही हूं। यह एक थ्रिलर है और इसमें बिली जेन हैं, मैने इसकी स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सिमेरा सिल्वा के उपन्यास द फॉलेन एंजेल पर आधारित है। जरीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी। जरीन का मानना है कि काम अच्छा होना चाहिए न कि प्रोजेक्ट...

अब मै ठीक हूं : बिपाशा

अब मै ठीक हूं : बिपाशा मुंबई। बिपाशा बासु के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए लेकिन बिपाशा कहती हैं अब वो ठीक हैं और सब बातों से उभर चुकी हैं। बिपाशा ने कहा अब मै परिपक्व अभिनेत्री हूं, जीवन को जीना सीख गई हूं, परिस्थितियों और रिश्तों को संभालना जानती हूं, करियर भी प्रभावित हुआ था लेकिन अब मैने उसे भी संभाला है। मै घरवालों से लंबे समय से दूर रही थी, मुझे लोन चुकाने थे, मै नहीं समझ पा रही थी लोन कैसे दूं, बहुत परेशानियों के बाद अब मै ठीक हूं। वर्ष 2001 में बिपाशा बॉलीवुड में आई, उन दिनों...

जूलियट के लिए दीपिका को करनी होगी तैयारी

जूलियट के लिए दीपिका को करनी होगी तैयारी मुंबई। संजय लीला भंसाली की रामलीला दीपिका के लिए बहुत आसान नहीं होगी। कच्छ की एक लड़की की भूमिका के लिए दीपिका को कई रंग में ढलना होगा। उन्हें न केवल अपने पहनावे पर ध्यान देना है बल्कि गुजराती भाषा भी सीखनी है। कपड़ों और गुजराती उच्चारण के अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है। रामलीला में दीपिका लीला की भूमिका में होगी जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलती है। दीपिका ने इसके पहले ऐसी भूमिका नहीं की है। सूत्रों की मानें तो संजय की रामलीला की हीरोइन जमीन से...

कार्टूनिस्ट असीम के समर्थन में आगे आए भट्ट

कार्टूनिस्ट असीम के समर्थन में आगे आए भट्ट मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाज के लिए कला की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है। भट्ट ने त्रिवेदी के समर्थन में कहा, मेरा विश्वास है कि जिस समाज में किसी को कला के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने का अवसर नहीं मिलता, वहां बहुत खतरनाक लोग जन्म लेते हैं। फिर वे वही बात बंदूक व गोलियों की मदद से कहते हैं। उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक मुक्त समाज में लोगों के गुस्से...

बालिका वधू को मिला भट्ट कैंप से न्यौता

बालिका वधू को मिला भट्ट कैंप से न्यौता मुंबई। आने वाले समय में अगर बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी एक माडर्न लड़की के रूप में दिखाई दें तो चौक मत जाइएगा। खबर है कि प्रत्यूषा को भट्ट कैंप की ओर से उनकी आने वाली फिल्म का प्रस्ताव मिला है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म उनकी ही एक थ्रिलर फिल्म का सिक्वल होगी। सूत्रों की मानें तो प्रत्युषा ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास भी कर लिया है। हालांकि उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वह अभी फिल्म से जुड़ी किसी भी बात को सार्वजनिक न...

हीरोइन में है सबसे साहसपूर्ण भूमिका

हीरोइन में है सबसे साहसपूर्ण भूमिका मुंबई। करीना कपूर का मानना है कि हीरोइन फिल्म में उनकी भूमिका अब तक निभायी गयी भूमिकाओं में से सबसे साहसपूर्ण है। मधुर ने इसकी कहानी बॉलीवुड की ही तस्वीर से बनाई है। करीना ने कहा है कि कई सारी अभिनेत्रियां इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को स्वीकार नहीं करती। इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि फिल्म की कहानी हिन्दी सिनेमा के एक अभिनेत्री की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। करीना ने बताया मैं बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। मैं खुश हूं कि...

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है। यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया...

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म इश्क इन पेरिस के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा। वर्ष 1998 में आई फिल्म दिल से.. से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, अभी तक मैं लक्ष्य को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन इश्क इन पेरिस की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने लक्ष्य का टैग ले लिया। वर्ष 2004 में फरहान...

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया लॉस एंजेलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के मृत्यु शोक में अपना सिर मुंडवा लिया। गागा ने अपनी तस्वीर इस दुखद समाचार के साथ एक वेबसाइट के जरिए पोस्ट की। इस तस्वीर में गागा ने अपने बालों को मुंडवा लिया है और लिखा है यह रिचर्डसन की मां के लिए श्रद्घांजलि है। रिचर्डसन ने भी अपने ब्लॉग में मां की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्घांजलि दी है...

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं। फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन...

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है। यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है। दरअसल,...

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म इश्क इन पेरिस के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा। वर्ष 1998 में आई फिल्म दिल से.. से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, अभी तक मैं लक्ष्य को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन इश्क इन पेरिस की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने लक्ष्य का टैग ले लिया। वर्ष 2004 में फरहान अख्तर...

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया लॉस एंजेलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के मृत्यु शोक में अपना सिर मुंडवा लिया। गागा ने अपनी तस्वीर इस दुखद समाचार के साथ एक वेबसाइट के जरिए पोस्ट की। इस तस्वीर में गागा ने अपने बालों को मुंडवा लिया है और लिखा है यह रिचर्डसन की मां के लिए श्रद्घांजलि है। रिचर्डसन ने भी अपने ब्लॉग में मां की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्घांजलि दी है...

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं। फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन...

सलमान से मिलने के लिए बहाना नहीं चाहिए

सलमान से मिलने के लिए बहाना नहीं चाहिए मुंबई। अभिनेता आदित्य पांचोली का कहना है कि उन्हें सलमान से मिलने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए, वह सलमान से कभी भी मिल सकते हैं। हाल ही में आदित्य चोपड़ा को बिग बॉस के सेट में देखा गया है। बिग बॉस के सेट पर इंडस्ट्री के दूसरे चेहरों के साथ ही आदित्य पांचोली को भी देखा गया है। सलमान और आदित्य ने काफी देर बातें की और मजाक भी किया। सूत्रों के मुताबिक सलमान ने आदित्य के साथ खाना भी खाया। आदित्य ने कहा कि सलमान हमेशा सेट पर मजेदार खाना मंगवाते हैं और हम...

इस्लाम के नाम पर भड़की करीना

इस्लाम के नाम पर भड़की करीना मुंबई। करीना कपूर और सैफ अली खान की र्म शादी के साथ ही करीना के ध परिवर्तन को लेकर भी बहुत चर्चाएं हैं। हालांकि धर्म परिवर्तन को लेकर कोई भी जवाब देने से करीना ने साफ इंकार किया। करीना कपूर अब भी शादी को लेकर कोई बात नहीं कर रही हैं। इस्लाम कबूलने की बात पर भी करीना ने चुप्पी साधी है। यही नहीं इस्लाम की बात पर करीना ने भड़कते हुए जवाब दिया यह व्यक्तिगत प्रश्न है और वह इसका जवाब बिल्कुल नहीं देंगी। विवाह की तिथि और निमंत्रण पत्र बांटे जाने...

उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियां

उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियां बॉलीवुड हो या छोटा पर्दा अभिनेत्रियों के साथ मार-पिटाई की खबरें आती ही रहती हैं। कई अभिनेत्रियों ने तो मामले को संभालने के लिए आखिर में पुलिस का भी सहारा लिया है। पर्दे पर परफेक्ट दिखने वाली अभिनेत्रियों के निजी जीवन में बहुत सी दिक्कतें रहती हैं। हाल ही में पूर्व मिस व‌र्ल्ड युक्ता मुखी ने पति प्रिंस तुली पर उत्पीड़न लगाया है। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पति उन्हें मारते-पीटते हैं। युक्ता की तरह ही कई अभिनेत्रियों ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत...

शादी का सूट सिलाने लंदन जाएंगे सैफ

शादी का सूट सिलाने लंदन जाएंगे सैफ मुंबई। अभनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म रेस-2 की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन रवाना होने वाले हैं, ताकि अपनी शादी के लिए परिधान सिलवा सकें। हालांकि सैफ ने इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो वह आगामी 17 सितंबर को लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे। बॉलीवुड का हॉट कपल सैफ और करीना अब तक अपनी शादी को लेकर विरोधाभासी बयान देता आ रहा है। लेकिन सैफ की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक समारोह के दौरान इशारों में बताया था कि सैफ-करीना...

Page 1 of 5412345Next
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...