Models Jaisika Singh

Contact For Add Films - Future Films - Serials Etc. ModelsMunch.Com

This is default featured post 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured post 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

मन में नहीं मलाल

I have no regrets says Sonakshiमुंबई। सफलता के घोड़े पर सवार सोनाक्षी सिन्हा का जिंदगी जीने का अपना फलसफा है। वे मानती हैं कि जो चीज आपकी जिंदगी में नहीं हो सकी, उसको लेकर किसी किस्म का पछतावा नहीं होना चाहिए।
कई फिल्मों की शूटिंग में एकसाथ बिजी रहने के चलते उन्हें विश्वरूपम और रेस-2 छोड़नी पड़ी थी। वे कहती हैं, रेस-2 एक बड़ी प्रोजेक्ट की फिल्म थी, जबकि विश्वरूपम कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार की फिल्म थी। बिजी शेड्यूल होने के चलते मुझे दोनों फिल्मों को न कहना पड़ा, लेकिन इस बात का कोई मलाल नहीं है। मैं मानती हूं कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। अगर किसी कारण आपको कोई चीज नहीं मिली है, तो इसका मतलब है कि ऊपरवाले ने आपके लिए उससे बड़ी चीज बना रखी है। लिहाजा, सकारात्मक सोच के साथ उसे हासिल करने की कोशिश करें।
सोनाक्षी कहती हैं, भविष्य में कमल हासन और टिप्स फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिला, तो उसे नहीं गंवाऊंगी। मुझे हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्में करने की भी दिलीख्वाहिश है। मुझे तमिल, तेलगू और बंगाली फिल्मों से ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन अभी पूरा ध्यान सिर्फ हिंदी फिल्मों की ओर है। आगे चलकर आर्ट फिल्में भी करनी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में नई हूं। इसलिए थोड़ा वक्त ले रही हूं। वैसे लुटेरा को इस कैटिगरी की फिल्म कहा जा सकता है। यह शुद्ध रूप से मसाला फिल्म नहीं है!

शिरीष से नाराज मीनिषा

Minisha upset with Shirishमुंबई। शिरीष कुंदर की हालिया रिलीज फिल्म जोकर दर्शकों को हंसाने में तो सफल नहीं रही लेकिन फिल्म ने विवादों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। पहले मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार का फिल्म के प्रमोशन में भाग न लेना चर्चा का विषय रहा और अब मिनिषा लांबा भी शिरीष के व्यवहार से काफी आहत हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि फिल्म के कलाकारों की सूची से उनका नाम ही हटा दिया जाए।
दरअसल मिनिषा ने फिल्म में एक मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन डायरेक्टर शिरीष ने उनके रोल को काटकर इतना छोटा कर दिया कि अब वह फिल्म में कुछ ही समय के लिए नजर आ रही हैं। रोल कटने से आहत मिनिषा ने शिरीष से निवेदन किया है कि कलाकारों की सूची से उनका नाम हटाकर उन्हें मेहमान कलाकार की सूची में डाल दिया जाए। हालांकि मिनिषा के इन तीखे बयानों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सेट पर आया सोनाक्षी के लिए रिश्ता

Sonakshi get a wedding proposalमुंबई। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को शादी के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि उन्हें यह प्रस्ताव किसी लड़के ने नहीं बल्कि एक 70 वर्षीय वृद्धा ने दिया है।
हुआ कुछ यूं कि सोनाक्षी पटियाला में सन ऑफ सरदार की शूटिंग कर रही थीं। तभी वहां यह वृद्धा आ गई और सोनाक्षी से मिलने की जिद्द करने लगी। वह चाहती थी कि सोनाक्षी उसके पोते से शादी कर ले। इस वाकये ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। सूत्रों की मानें तो यह सबकुछ बहुत ही मजाकिया था। सोनाक्षी खुद भी असमंजस में थी कि वह उस महिला से मिले या ना मिले क्योंकि उम्र देखते हुए कोई भी उनसे ऊंचे स्वर में नहीं बोलना चाहता था।
इसलिए महिला की जिद्द के आगे घुटने टेकते हुए सोनाक्षी उनसे मिलीं और कुछ समय उनके साथ बिताया भी। इसके बाद वह महिला वहां से चली गई। सन ऑफ सरदार सोनाक्षी की अगली फिल्म है। जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है।

मेरे उत्साह को गलत लिया गया

My enthusiasm was misrepresented: Ranveer Singhनई दिल्ली। फिल्म बैंड बाजा बारात की सफलता से उत्साहित दिखने वाले अभिनेता रणवीर सिंह अब काफी सतर्क हो गए हैं। रणवीर की आने वाली फिल्मों में वह दर्शकों के सामने कुछ नया लेकर आएंगे।
रणवीर ने कहा, मैं काफी उत्साहित और उत्सुक इंसान हूं। यह शुरुआती समय के लिए काफी बुरा रहा और मेरे उत्साह को काफी नाकारात्मक और अलग तरीके से लिया गया। आपको वैसा ही दिखना पड़ता है जो आपको कहना है। हां, मेरे अनुभव ने मुझे सावधान कर दिया है, लेकिन मैं फिर से उसी स्थिति में जाना चाहता हूं जो मैं हूं और मुझे लगता है कि लोग मेरी ऊर्जा और उत्साह के आदी हो जाएंगे।
रणवीर का मानना है कि कोई लंबे समय तक सफल होने का दावा नहीं कर सकता। रणवीर ने कहा, एक स्थान पर आकर आपको वही बनना पड़ता है जो आप हैं और जो हैं वैसा ही दिखें। अगर आप आगे रहने की कोशिश करेंगे, यह कुछ समय के लिए हो सकता है। यह किसी के लिए भार की तरह हो सकता है अगर वो आप नहीं हैं। रणवीर ने पहली ही फिल्म बैंड बाजा बारात से साल 2010 फिल्मफेयर अवार्ड में नवोदित कलाकार का पुरस्कार जीता था।
उनके लिए शुरुआती क्षण काफी सफल रहा जब उनकी लगातार दूसरी फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल सफल साबित हुई । लेकिन रणवीर इस सफलता से निश्चिंत नहीं बैठने वाले और उनका कहना है कि निश्चिंत बैठे रहना अच्छी बात नहीं। रणवीर ने कहा, मैं निश्िचत और आराम से नहीं बैठना चाहता। यह मुझे किसी न किसी रूप से आत्मसंतुष्ट कर देगा जो मैं नहीं चाहता।
लुटेरा, रामलीला और गुंडे जैसी फिल्मों से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे रणवीर का मानना है कि किसी भी चीज को आसान मानकर निश्चिंत नहीं बैठा जा सकता। रणवीर बॉलीवुड में होने वाली प्रतिस्पद्र्धा से खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करते।

वितरकों ने की मुआवजे की मांग


Distributors demand compensation from Akshay Kumarमुंबई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जोकर की असफलता के लिए वितरकों ने अक्षय कुमार से मुआवजे की मांग की है। अपना पैसा न मिलने पर वितरक अक्षय के रवैये को अव्यवसायिक बता रहे हैं।
फिल्म 55 करोड़ रुपयों की थी, इसके सैटालाइट अधिकार 14 करोड़ में बेचे गए थे। इसके नुकसान तकरीबन 20 करोड़ रुपयों का आ रहा है। ट्रेड पंडित सुनील वाधवा कहते हैं कि पहले सप्ताह के बाद ही फिल्म गिरनी शुरू हो गई थी। हर वितरक का करीब 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
वितरक सुनील खन्ना कहते हैं यह सबकुछ अक्षय के अव्यवसायिक व्यवहार के कारण हुआ है और मुझे उनसे इसका भुगतान चाहिए। अगर अक्षय जोकर का प्रामोशन सही ढंग से करते तो इसका बिजनेस करीब 40 प्रतिशत बढ़ जाता।
सभी वितरक रजनीकांत का हवाला देकर उनसे भी अपने पैसे मांग रहे हैं। दिल्ली के वितरक संजय घई कहते हैं यूटीवी को हमारे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

बदल गए संजय!


Sanjay Dutt turns over new leaf, shoots six scenes in a day
बदल गए संजय!
मुंबई। संजय दत्त इन दिनों हैदराबाद में तमिल फिल्म सैमी की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हमेशा ही सेट पर देर से आने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभी संजय का मिजाज कुछ बदला है, वह एकदम समय से सबकुछ कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने एक दिन में छह सीन भी फिल्माए।
संजय अपने स्टार स्टेटस के चलते शूटिंग पर पूरी मनमानी करते हैं और उन्हें कोई कुछ बोलता भी नहीं है। लेकिन दक्षिण के निर्देशक केएस रविकुमार के साथ काम करते हुए संजय अपने नखरे बिल्कुल नहीं दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक संजय ने पहली बार एक दिन में छह सीन दिए हैं, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। संजय ने खुद भी यही बात कही कि उन्हें याद ही नहीं आ रहा है कि किस निर्देशक ने उनसे इस तरह शूटिंग करवाई है।
फिल्म निर्माता भी यह देख हैरान हैं कि संजय ने छह सीन कैसे दे दिए। निर्देशक दो सीन करवाने में ही परेशान हो जाते हैं। यही नहीं सूत्रों ने बताया कि वह न केवल सेट पर सही वक्त पर पहुंच रहे हैं बल्कि वह निर्देशक के उनके काम से संतुष्टि न मिलने तक वहां रूक भी रहे हैं।
निर्माता राहुल अग्रवाल कहते हैं कि लोगों की राय संजय दत्त के लिए जो भी है लेकिन इस प्रोजेक्ट में वह बिल्कुल अलग हैं। निर्देशक भी उनके काम से बहुत खुश हैं। इस फिल्म में संजय प्राची देसाई के साथ नजर आएंगे।

बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल


A sequel of Bandit Queen
बैंडिट क्वीन के कितने सिक्वल
मुंबई। फिल्ममेकर बॉबी बेदी के बाद जगजीत सिंह वालिया ने भी बैंडिट क्वीन का सिक्वल बनाने की घोषणा की है।
वालिया के मुताबिक दस्यु सुंदरी फूलन देवी पर इससे पहले जो फिल्म आई थी, उनमें ढेरों खामियां थीं। न तो कोई फूलन के गांव गया और ना ही उसके बारे में पुख्ता जानकारी ही जुटाई गई। उनका कहना है, मैंने फूलन की हत्या के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा से मुलाकात की है और मेरी फिल्म उन पुख्ता जानकारियों पर ही आधारित होगी।
फिल्म की पटकथा पूरी हो चुकी है। फिल्म में शरमन जोशी शेर सिंह की भूमिका निभा सकते हैं। खबर तो यह भी है कि टेनिस के माहिर खिलाड़ी लिएंडर पेस भी फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभा सकते हैं।

सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात


Being compared to Salman Khan an honour says Imran
सलमान के साथ तुलना सम्मान की बात
मुंबई। एक के बाद एक सफल फिल्में देने वाले इमरान हाशमी की सफलता के प्रतिशत के मामले में सलमान खान से तुलना की जा रही है। इमरान ने कहा है कि सुपरस्टार सलमान से तुलना उनके लिए सम्मान की बात है।
अपनी फिल्म राज-3 के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर इमरान ने कहा, उम्मीद है कि मेरी फिल्में सफलता की कहानी बयां करती रहेंगी। इस मामले में सलमान के साथ तुलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इमरान ने माना कि सलमान जैसे बडे़ अभिनेता की बराबरी करने के लिए उन्हें अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है।
बकौल इमरान, मुझे अभी बहुत काम करना है। मैं तो बॉलीवुड में सिर्फ नौ साल से हूं। सलमान को मेरे काफी सीनियर हैं। मुझे उनका सहयोग मिलता रहता है। इमरान की आगामी फिल्मों में घनचक्कर, एक थी डायन और उंगली शामिल हैं। राज-3 में इमरान ने ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु के साथ काम किया है।

बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल


Salman khan completes 25 years in bollwood
बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल
मुंबई। सलमान खान ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। 9 सितंबर 1987 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी।
सलमान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं और आज वह एक सुपरस्टार है। लेकिन उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म मैने प्यार ने खूब धूम मचाई और उन्हें सुपस्टार बना दिया। इसके बाद से उनकी बागी, साजन, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करण अर्जुन, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्में आती गर्ई। उन्होंने हर तरह के किरदार किए और बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे।
यही नहीं उनकी फिल्में सौ करोड़ के क्लब में शामिल होती गर्ई। दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर ऐसी चार फिल्में है जो एक के बाद एक सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई।मुंबई।

घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं


With Ghanchakkar, Vidya Balan to prove housewives aren't boring
घरेलू महिलाएं उबाऊ नहीं होतीं
मुंबई। फिल्म घनचक्कर में एक गृहणी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनका किरदार इस धारणा को बदल देगा कि घरेलू महिलाएं उबाऊ होती हैं।
विद्या ने कहा, मैं घनचक्कर में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं और उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा। यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग घनचक्कर के बाद इस बात को महसूस करेंगे। वह इस फिल्म में द डर्टी पिक्चर में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार फिर नजर आएंगी।
राजकुमार गुप्ता निर्देशित घनचक्कर 2006 की सफल फिल्म प्यार के साइड इफैक्ट्स का अगला संस्करण माना जा रहा है। जिसमें अभिनेता राहुल बोस और अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने अभिनय किया था।

शर्मिला ने मेहमानों को भेजा न्यौता


Sharmila Tagore has sent out official invites to guests for Saif-Kareena royal wedding
शर्मिला ने मेहमानों को भेजा न्यौता
नई दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के लिए शर्मिला ने मेहमानों को न्यौता भी भेज दिया है। दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सूत्रों की मानें तो शादी अक्टूबर में ही होगी और इसके लिए खूब तैयारी चल रही है। शादी कहां पर होगी इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। शादी का रिसेप्शन पटौदी निवास, हरियाणा में होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

भूत रिटर्न के ट्रेलर को ए सर्टिफिकेट


Ram Gopal Verma's Bhoot Returns Movie Treatrical Gets An 'A' Certificate
भूत रिटर्न के ट्रेलर को ए सर्टिफिकेट
मुंबई। राम गोपाल वर्मा एक बार फिर हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म भूत रिटर्न के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाणपत्र दिया है। यह फिल्म वर्मा की पहली 3 डी हॉरर फिल्म है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यह फिल्म उर्मिला मातोंडकर तथा अजय देवगन अभिनीत भूत का सीक्वल है। सीक्वल से अभिनेत्री मनीषा कोईराला बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इमरान हाशमी की हालिया फिल्म राज 3 के साथ ही यह ट्रेलर थिएटरों में दिखाया जा रहा है।
इसमें एक बच्ची तड़के कमरे में एक कथित आत्मा के साथ खेल रही है और पूरे दृश्य को वेबकैम में लिया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि ट्रेलर में ए प्रमाणपत्र मिल गया है। अब हम टीवी के लिए एक संस्करण तैयार कर रहे हैं। लेकिन यह किसी को नहीं भूलना चाहिए कि थीम के कारण हॉरर फिल्म को अक्सर ए प्रमाणपत्र मिलते हैं।

लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं रणबीर


Ranbir Kapoor wants to experience a live-in relationship
लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं रणबीर
मुंबई। रणबीर कपूर लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। इसके लिए वह इस साल के अंत तक अपना घर खरीदने की तैयारी भी कर रहे हैं।
रणबीर ने कहा कि हम लोग सब एकसाथ रहते हैं लेकिन मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए। मै अभिभावकों के साथ भी खुश हूं लेकिन एक बार लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता हूं। यही नहीं रणबीर ने पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही हैं और उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है।
रणबीर का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ बीच-बीच में जुड़ा है। हाल ही में उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर की प्राइवेट स्क्रिनिंग में दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया।

पसंद के कलाकारों को लेकर खुश हैं झा


Fortunate to have dream cast for 'Satyagrah': Prakash Jha
पसंद के कलाकारों को लेकर खुश हैं झा
मुंबई। फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी को मुख्य भूमिका के लिए शामिल करने वाले निर्देशक प्रकाश झा इसके लिए खुद को खुदकिस्मत मान रहे हैं।
यह फिल्म देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। प्रकाश ने कहा, आज ऐसा लग रहा है कि दुनियाभर में मध्यमवर्ग व्यवस्था से दुखी है और लोकतंत्र में बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। जहां हमारा इतिहास निर्धारित होगा। यह विश्व इतिहास का महत्वपूर्ण समय है।
उन्होंने कहा, यहां धन और सत्ता के लिए भ्रष्टाचार हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि हमारा नया इतिहास निर्धारित हो रहा है। मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि अमिताभ, अजय, करीना, अर्जुन और मनोज मुख्य भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म की शू¨टग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।

बॉलीवुड के टाइगर हैं सलमान


Salman is bollywood's tiger
बॉलीवुड के टाइगर हैं सलमान
मुंबई। करीना कपूर को इस बात की खुशी है कि सलमान खान की एक था टाइगर ने शानदार व्यवसाय किया है। करीना कहती हैं कि वह तथा उनके मंगेतर सैफ अली खान कभी भी सलमान की इस फिल्म की तुलना अपनी फिल्म एजेंट विनोद से नहीं करते।
एजेंट विनोद ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया था जबकि सलमान की ताजातरीन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है। करीना ने कहा, मैं और सैफ सलमान के फैन हैं। वह इस फिल्म उद्योग के टाइगर हैं। हम सलमान की फिल्मों की तुलना अपनी फिल्मों से नहीं करते। वह महान हैं।
करीना ने कहा कि चूंकि एजेंट विनोद सैफ के दिल से जुड़ी फिल्म है, लिहाजा वह भी इसे लेकर थोड़ी भावनात्मक हैं। यह फिल्म सैफ के प्रोडक्शन में बनी है।

बर्फी को लेकर चिंता नहीं


Ravi Kishan not worried about clash with `Barfi!` this Friday
बर्फी को लेकर चिंता नहीं
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन की मुख्य भूमिका वाली पहली हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल सिनेमाघरों में शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। इसी दिन रणबीर कपूर अभिनीत बर्फी प्रदर्शित हो रही है। वैसे रवि दोनों फिल्मों के साथ प्रदर्शित होने से चिंतित नहीं है। उनका कहना है कि ये दोनों दो अलग शैलियों की फिल्में हैं।
रवि ने कहा, यह प्रतिस्पर्धा नहीं है। मुझे लगता है कि अच्छा सिनेमा चाहे बड़े बजट का हो या छोटे बजट का और उसमें छोटा अभिनेता हो या बड़ा अभिनेता, वह काम करता है। फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख एक ही है लेकिन दोनों अलग फिल्में हैं और उनके दर्शक भी अलग होंगे और जीना है तो ठोक डाल को सम्मानजनक संख्या में दर्शक मिलेंगे।
उन्होंने कहा, यह कम बजट की फिल्म है और मुझे लगता है कि यह अपने निर्माण में लगे पैसे के बराबर व्यवसाय कर लेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि देशभर के एकल पर्दो वाले सिनेमाघरों में यह फिल्म हाउसफुल होगी। मनीष वात्सल्य के निर्देशन में बनी जीना है तो ठोक डाल में यशपाल शर्मा, हेजल क्राउनी और खुद मनीष ने भी अभिनय किया है। वहीं निर्देशक अनुराग बसु की बर्फी में रणबीर व प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारे हैं।
एक प्रधान हीरो के रूप में खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने की कोशिश कर रहे रवि को बड़े नामों से कोई डर नहीं है। वह कहते हैं, मेरे दर्शक अलग हैं, मेरे अलग प्रशंसक हैं, मैं अलग तरह का अभिनय करता हूं, मैं एक अलग व्यक्ति हूं। मैं सिर्फ अपनेआप से डरता हूं और मेरी प्रतियोगिता मुझसे है। मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। रवि अब तक तेरे नाम, लूट, फिर हेरा फेरी, लक, वेलकम टू सज्जनपुर, एजेंट विनोद और डेंजरस इश्क जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इन दिनों वह मोहल्ला अस्सी, तनु वेड्स मनु 2 और जिला गाजियाबाद जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।

पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे


Mugdha Godse turns painter
पेंटर बनीं मुग्धा गोडसे
मुंबई। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अभिनेत्री मुग्धा गोडसे अब कैनवास पर रंगों से खेल रही हैं। उन्होंने अपने विचारों व दृष्टिकोणों को आगे ले जाने के लिए रंगों को माध्यम चुना है।
मुग्धा ने कहा, मैं लगभग एक साल से पेंटिंग कर रही हूं। उससे पहले मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या करूं लेकिन अब जीवन स्थिर हो गया है और हां पेंटिंग मेरे विचारों व रचनात्मकता को आगे ले जाने का एक अच्छा तरीका है। मुग्धा ने हाल ही में श्याम किशोर मिश्रा की कला एवं पेंटिंग प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा, अभिनय व नृत्य ऐसी कलाएं हैं जिनसे हम हमेशा जुड़े रहे हैं लेकिन पेंटिंग मेरे लिए एक नई कला है, जिसमें मैं अपना हाथ आजमा रही हूं। फिल्मकार मधुर भंडारकर की फैशन में अपेक्षाकृत बड़ी भूमिका निभा चुकीं मुग्धा हीरोइन में एक छोटी सी भूमिका में हैं। वह कहती हैं कि उनके लिए करीना कपूर के साथ काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण था न कि उनकी भूमिका का आकार।
उन्होंने कहा, हीरोइन में मैं एक छोटी सी भूमिका कर रही हूं और मैं खुश हूं कि मैं एक अच्छी फिल्म का हिस्सा हूं। मधुर भंडारकर एक अच्छे निर्देशक हैं और मुझे उनके साथ काम करना पसंद है। करीना मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं फिल्म में उनके साथ काम कर रही हूं। मुग्धा अंतिम बार विल यू मैरी मी में नजर आई थीं। इन दिनों वह अफरा तफरी और ओह गॉड! सारे हैं फ्रॉड में अभिनय कर रही हैं।

किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं


No personal information on Kareena in Shobha De`s book
किताब में बेबो की निजी जिंदगी नहीं
मुंबई। करीना कपूर की जिंदगी पर शोभा डे की किताब बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि किताब पूरी तरह बेबो पर आधारित है लेकिन इसमें उनके निजी जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी।
करीना ने बताया कि किताब में फैशन और ग्लैमर से जुड़ी ढेरों बातें बताई गई है। दरअसल यह जीवनी नहीं बल्कि फन-बुक है। पेंग्विन पब्लिकेशन के तहत इसे प्रकाशित किया जाएगा। करीना कपूर की आगामी फिल्म हीरोइन 21 सितंबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज हो रही है।
उस दिन करीना कई सिनेमाघरों में फिल्म का प्रमोशन करने जाएंगी और दर्शकों के साथ ही केक काटकर जन्मदिन मनाएंगी।

अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार


Amitabh Bachchan shows some baby love on KBC 6
अमिताभ ने दिखाया दादा का प्यार
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। यही कारण है कि जब अमिताभ ने टेलीविजन कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति 6 के सेट पर दर्शकों में से एक 10 महीने की बच्ची को अपने हाथों में लिया, तो वह बेहद खुश हुए।
गेम शो की हाल ही में फिल्माई गई एक कड़ी के दौरान कोयम्बटूर से आए विनीत कुमार शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ के साथ हॉट सीट पर खेल रहे थे, तभी उनकी 10 महीने की बेटी खुशी ने मस्ती करने का फैसला किया। खुशी ने अचानक से अपनी मां के माइक को छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते शूटिंग के दौरान परेशानी आने लगी। इसके तुरंत बाद बे्रक की घोषणा की गई, तो कुमार ने 69 वर्षीय बिग बी से उनकी बेटी को गोद में उठाने और आशीर्वाद देने का आग्रह किया जिसके बाद अमिताभ आगे बढ़े और बच्ची को अपने हाथों में ले लिया और उसके साथ खेलने लगे।

इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां


controversial pairs in Big boss
इस बार बिग बॉस में विवादित जोडि़यां
मुंबई। बिग बॉस का छठा संस्करण नवंबर में प्रसारित हो सकता है। इसके लिए प्रतिभागियों की खोज शुरू हो गई है। खबर है कि इस बार मेहमान जोडि़यों में होंगे। ऐसे कलाकारों को मेहमान बनाया जाएगा, जो कभी न कभी एक-दूसरे के साथ रह चुके हैं।
बिग बॉस के संभावित मेहमान
राखी और अभिषेक हालांकि राखी इससे पहले भी एक बार बिग बॉस की मेहमान बन चुकी हैं। इस बार वह अपने पूर्व प्रेमी अभिषेक के साथ नजर आ सकती हैं। विवादों की इस रानी का होना शो को निश्चित रूप से लोकप्रियता दिलाएगा।
राजीव और दिलनाज वैसे तो राजीव पॉल और दिलनाज ईरानी का तलाक हो चुका है, लेकिन संभव है कि यह शो उनके बीच की दूरियों को कम करने का काम करे।
श्वेता और राजा एक लंबे समय तक वैवाहिक जीवन बिताने वाले और श्वेता तिवारी और राजा चौधरी अलग हो चुके हैं। खास बात यह है कि दोनों ही इससे पहले बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। श्वेता तो शो के चौथे संस्करण की विजेता भी रह चुकी हैं।
ईशा शरवनी और जहीर खान ईशा और जहीर के करीबी रिश्तों से सभी वाकिफ हैं। फिलहाल ईशा एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं।
। याना गुप्ता और आफताब शिवदासानी एक ओर जहां आफताब का फिल्मी करियर रुक गया है वहीं याना भी चर्चा से दूर हैं। ऐसे में एकबार फिर सुर्खियों में आने का इससे बेहतर शायद ही कोई दूसरा मौका उन्हें मिले।

हीरो बने रणबीर


When Ranbir Kapoor showed his heroics in real life…
हीरो बने रणबीर
बेंगलुरु। रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलेना डिसूजा हाल में फिल्म बर्फी के प्रमोशन के लिए एक मॉल में थे। तीन सितारों को साथ देखकर बेकाबू फैन्स ने उन्हें घेर लिया तब रणबीर फिल्मी सीन की तरह दोनों हीरोइन को बचाते हुए पीछे के दरवाजे से बाहर निकले।
सूत्रों के मुताबिक फैन्स ने बहुत बुरी तरह से इन लोगों पर टूट पड़े थे और रणबीर अगर सही समय पर दोनों को लेकर नहीं निकलते तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।

जरीन को मिला हॉलीवुड ऑफर


Zarine Khan ponders Hollywood offer
जरीन को मिला हॉलीवुड ऑफर
मुंबई। जरीन खान को हॉलीवुड में फिल्म का ऑफर मिला है। उन्हें लेखक डैनियल सिल्वा की फिल्म सिमेरा के लिए प्रस्ताव मिला है लेकिन जरीन अभी इसपर विचार कर रही हैं।
मुझे फिल्म का ऑफर मिला है लेकिन मै इसके बारे में अभी सोच रही हूं। यह एक थ्रिलर है और इसमें बिली जेन हैं, मैने इसकी स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सिमेरा सिल्वा के उपन्यास द फॉलेन एंजेल पर आधारित है।
जरीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी। जरीन का मानना है कि काम अच्छा होना चाहिए न कि प्रोजेक्ट की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।

अब मै ठीक हूं : बिपाशा


I had a broken life, but I've evolved now: Bipasha Basu
अब मै ठीक हूं : बिपाशा
मुंबई। बिपाशा बासु के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए लेकिन बिपाशा कहती हैं अब वो ठीक हैं और सब बातों से उभर चुकी हैं।
बिपाशा ने कहा अब मै परिपक्व अभिनेत्री हूं, जीवन को जीना सीख गई हूं, परिस्थितियों और रिश्तों को संभालना जानती हूं, करियर भी प्रभावित हुआ था लेकिन अब मैने उसे भी संभाला है। मै घरवालों से लंबे समय से दूर रही थी, मुझे लोन चुकाने थे, मै नहीं समझ पा रही थी लोन कैसे दूं, बहुत परेशानियों के बाद अब मै ठीक हूं। वर्ष 2001 में बिपाशा बॉलीवुड में आई, उन दिनों वह डिनो मोरियों के साथ थी। लेकिन जिस्म के बाद से उनका प्यार जॉन अब्राहम से हुआ। उनके साथ वो आठ साल रही।
फिल्म नो एंट्री, धूम, कॉरपोरेट, बचना ए हसीनों के बाद उनका करियर का ग्राफ आगे बढ़ा। उनकी हालही में रिलीज हुई राज 3 को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिंदगी को सही आकार में जाता देख बिपाशा बहुत खुश हैं। बिपाशा कहती हैं 1997 से 2012 तक मेरे साथ बहुत कुछ हुआ। एक कमरे के घर से निकलकर एक बेडरूम वाले घर में गई, फिर दो बेडरूम वाले फ्लैट में एक दोस्त के साथ शिफ्ट हुई। गाड़ी ली लेकिन गाड़ी चलाना नहीं जानती थी, ड्राइवर रखना उस समय मुश्किल था। जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया लेकिन मैने हार नहीं मानी, मै आगे बढ़ती गई और आज मजबूती के साथ खड़ी हूं।

जूलियट के लिए दीपिका को करनी होगी तैयारी




Deepika Padukone to become abusive for her role
जूलियट के लिए दीपिका को करनी होगी तैयारी
मुंबई। संजय लीला भंसाली की रामलीला दीपिका के लिए बहुत आसान नहीं होगी। कच्छ की एक लड़की की भूमिका के लिए दीपिका को कई रंग में ढलना होगा। उन्हें न केवल अपने पहनावे पर ध्यान देना है बल्कि गुजराती भाषा भी सीखनी है।
कपड़ों और गुजराती उच्चारण के अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है। रामलीला में दीपिका लीला की भूमिका में होगी जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलती है। दीपिका ने इसके पहले ऐसी भूमिका नहीं की है। सूत्रों की मानें तो संजय की रामलीला की हीरोइन जमीन से जुड़ी एक लड़की है जो खुलकर हंसती है, खुलकर बोलती है। दीपिका को लीला बनने के लिए अपना व्यक्तित्व पूरी तरह से बदलना होगा।


कार्टूनिस्ट असीम के समर्थन में आगे आए भट्ट


Mahesh Bhatt supports Aseem, calls for freedom of art
कार्टूनिस्ट असीम के समर्थन में आगे आए भट्ट
मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाज के लिए कला की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।
भट्ट ने त्रिवेदी के समर्थन में कहा, मेरा विश्वास है कि जिस समाज में किसी को कला के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने का अवसर नहीं मिलता, वहां बहुत खतरनाक लोग जन्म लेते हैं। फिर वे वही बात बंदूक व गोलियों की मदद से कहते हैं।
उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक मुक्त समाज में लोगों के गुस्से को जाहिर करने की जगह हो। मतभेद मुक्त समाज का जीवन रक्त हैं। यह उसकी सम्पदा हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले शनिवार को त्रिवेदी को गिरफ्तार किया था। उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर दिसंबर 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान कार्टून बनाकर संविधान सहित भारतीय प्रतीक का अपमान करने पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था

बालिका वधू को मिला भट्ट कैंप से न्यौता


Pratyusha Banerjee in Mahesh Bhatt's next erotic thriller?
बालिका वधू को मिला भट्ट कैंप से न्यौता
मुंबई। आने वाले समय में अगर बालिका वधू की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी एक माडर्न लड़की के रूप में दिखाई दें तो चौक मत जाइएगा। खबर है कि प्रत्यूषा को भट्ट कैंप की ओर से उनकी आने वाली फिल्म का प्रस्ताव मिला है।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म उनकी ही एक थ्रिलर फिल्म का सिक्वल होगी। सूत्रों की मानें तो प्रत्युषा ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास भी कर लिया है। हालांकि उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वह अभी फिल्म से जुड़ी किसी भी बात को सार्वजनिक न करें।
खबर तो यह भी है कि प्रत्यूषा ने बालिका वधू के निर्माताओं को आने वाले कुछ समय में शो को अलविदा कहने की बात भी बता दी है। वैसे महेश और पूजा भट्ट दोनों ही इस खबर को गलत बता रहे हैं और प्रत्यूषा ने भी खुद इसकी पुष्टि नहीं की है। ऐसे में कुछ हफ्तों बाद ही पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद की जा सकती है।

हीरोइन में है सबसे साहसपूर्ण भूमिका


'Heroine' is my bravest role, says Kareena Kapoor
हीरोइन में है सबसे साहसपूर्ण भूमिका

मुंबई। करीना कपूर का मानना है कि हीरोइन फिल्म में उनकी भूमिका अब तक निभायी गयी भूमिकाओं में से सबसे साहसपूर्ण है। मधुर ने इसकी कहानी बॉलीवुड की ही तस्वीर से बनाई है। करीना ने कहा है कि कई सारी अभिनेत्रियां इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को स्वीकार नहीं करती।
इस फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि फिल्म की कहानी हिन्दी सिनेमा के एक अभिनेत्री की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। करीना ने बताया मैं बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। मैं खुश हूं कि हीरोइन में मैंने अब तक निभायी गयी भूमिकाओं में से सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका अदा की है। कई सारी अभिनेत्री नीचे गिरते सुपरस्टार की भूमिका पर काम नहीं करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर आप फिल्मों में स्टार के उत्थान से पतन और फिर उत्थान करियर को देखते हैं। लेकिन हीरोइन में आप एक सुपरस्टार के गिरते करियर को देखेंगे। करीना ने इस भूमिका को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि वह माही अरोड़ा के चरित्र के करीब है और उसे लगा कि यह चुनौती स्वीकार करने लायक है। अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, शहाना गोस्वामी और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में हैं।

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस


Murphy angry with Barfi, sends legal notice to maker
मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस
मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है।
यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है।
दरअसल, इस कंपनी का आरोप है कि इस फिल्म में उनकी इजाजत के बिना उनके ट्रेडमार्क मर्फी का यूज किया गया है। वैसे आपको बता दें फिल्म में रणबीर कपूर बर्फी उर्फ मर्फी की भूमिका निभा रहें हैं। इतना सब तो ठीक था लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में मर्फी मुन्ना और मर्फी रेडियो का भी प्रयोग हुआ है। इन सबको लेकर मर्फी इंटरप्राईस के ऑनर ने नाराजगी जताते हुए अपने नोटिस में इस बात को साफतौर पर जाहिर किया है कि अगर उनके नोटिस को हल्के में लिया गया तो वो लीगल कार्रवाही करवाते हुए फिल्म की रिलीज रूकवा सकते हैं। अब देखना होगा कि बर्फी के लिए ये लीगल नोटिस क्या आफत लाता है या फिर ये एक प्रमोशन का फंडा है

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म




'Ishkq In Paris' toughest film for Preity
इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म
मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म इश्क इन पेरिस के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा।
वर्ष 1998 में आई फिल्म दिल से.. से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, अभी तक मैं लक्ष्य को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन इश्क इन पेरिस की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने लक्ष्य का टैग ले लिया।
वर्ष 2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी लक्ष्य में प्रीति ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध पत्रकार के तौर पर कारगिल जाती है। उन्होंने कहा, लक्ष्य की शूटिंग के लिए मैं समुद्र स्तर से 18,000 फीट की उंचाई पर थी और इश्क इन पेरिस के लिए जब हमने शूटिंग शुरू की, तो पेरिस में बर्फ गिरनी शुरू हो गई। इन सभी बातों ने मुझे अहसास दिलाया कि जीवन में कुछ भी आसान नहीं है।
प्रेम राज निर्देशित इश्क इन पेरिस में प्रीति के अलावा फे्रंच अभिनेत्री इसाबेल अदजानी और रिहान मलिक भी नजर आएंगे।

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया


Lady Gaga shaves her head
लेडी गागा ने सिर मुंडवाया
लॉस एंजेलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के मृत्यु शोक में अपना सिर मुंडवा लिया।
गागा ने अपनी तस्वीर इस दुखद समाचार के साथ एक वेबसाइट के जरिए पोस्ट की। इस तस्वीर में गागा ने अपने बालों को मुंडवा लिया है और लिखा है यह रिचर्डसन की मां के लिए श्रद्घांजलि है। रिचर्डसन ने भी अपने ब्लॉग में मां की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्घांजलि दी है।

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग


Three item songs for Rani in 'Aiyyaa'
रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं।
फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन आइटम डांस है।

मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस


Murphy angry with Barfi, sends legal notice to maker
मर्फी ने बर्फी को भेजा नोटिस
मुंबई। फिल्म बर्फी रिलीज से पहले ही विवादों में है। बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बार ये फिल्म प्रमोशन के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि लीगल नोटिस मिलने के कारण चर्चा में है।
यूं तो ये फिल्म अभी तक किसी कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुई थी लेकिन अब कंट्रोवर्सी का नशा इस पर भी चढ़ने लगा है। खबरों के मुताबिक, अनुराग बसु की फिल्म बर्फी पर मुंबई की मर्फी इंटरप्राईस कंपनी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ईशाना फिल्म्स के निर्माता को लीगल नोटिस भेज दिया है।
दरअसल, इस कंपनी का आरोप है कि इस फिल्म में उनकी इजाजत के बिना उनके ट्रेडमार्क मर्फी का यूज किया गया है। वैसे आपको बता दें फिल्म में रणबीर कपूर बर्फी उर्फ मर्फी की भूमिका निभा रहें हैं। इतना सब तो ठीक था लेकिन इसके साथ ही इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में मर्फी मुन्ना और मर्फी रेडियो का भी प्रयोग हुआ है। इन सबको लेकर मर्फी इंटरप्राईस के ऑनर ने नाराजगी जताते हुए अपने नोटिस में इस बात को साफतौर पर जाहिर किया है कि अगर उनके नोटिस को हल्के में लिया गया तो वो लीगल कार्रवाही करवाते हुए फिल्म की रिलीज रूकवा सकते हैं। अब देखना होगा कि बर्फी के लिए ये लीगल नोटिस क्या आफत लाता है या फिर ये एक प्रमोशन का फंडा है

इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म


'Ishkq In Paris' toughest film for Preity
इश्क इन पेरिस प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म
मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म इश्क इन पेरिस के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा।
वर्ष 1998 में आई फिल्म दिल से.. से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, अभी तक मैं लक्ष्य को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन इश्क इन पेरिस की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने लक्ष्य का टैग ले लिया।
वर्ष 2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी लक्ष्य में प्रीति ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध पत्रकार के तौर पर कारगिल जाती है। उन्होंने कहा, लक्ष्य की शूटिंग के लिए मैं समुद्र स्तर से 18,000 फीट की उंचाई पर थी और इश्क इन पेरिस के लिए जब हमने शूटिंग शुरू की, तो पेरिस में बर्फ गिरनी शुरू हो गई। इन सभी बातों ने मुझे अहसास दिलाया कि जीवन में कुछ भी आसान नहीं है।
प्रेम राज निर्देशित इश्क इन पेरिस में प्रीति के अलावा फे्रंच अभिनेत्री इसाबेल अदजानी और रिहान मलिक भी नजर आएंगे।

लेडी गागा ने सिर मुंडवाया

Lady Gaga shaves her head
लेडी गागा ने सिर मुंडवाया
लॉस एंजेलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के मृत्यु शोक में अपना सिर मुंडवा लिया।
गागा ने अपनी तस्वीर इस दुखद समाचार के साथ एक वेबसाइट के जरिए पोस्ट की। इस तस्वीर में गागा ने अपने बालों को मुंडवा लिया है और लिखा है यह रिचर्डसन की मां के लिए श्रद्घांजलि है। रिचर्डसन ने भी अपने ब्लॉग में मां की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्घांजलि दी है।

रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग


Three item songs for Rani in 'Aiyyaa'
रानी ने किए तीन आइटम सॉन्ग
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म अयैया में तीन आइटम सॉन्ग करेंगी। रानी इन दिनों गानों में तीन अलग अंदाज का डांस करेंगी। इससे वह अपनी नई छवि बनाना चाहती हैं।
फिल्म का एक आइटम डांस लॉन्च हो गया है। इसमें एक दक्षिण भारतीय अंदाज में डांस हैं, दूसरा लावणी है और तीसरा बेली डांसिंग है। नए निर्देशक सचिन कुंडलकर कहते हैं कि तीनों में ही रानी ने जबरदस्त काम किया है। तीनों डांस रानी सपने में करती हैं। पांच गानों को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इनमें से तीन आइटम डांस है।

सलमान से मिलने के लिए बहाना नहीं चाहिए


don't need a reason to meet Salman: Aditya Pancholi
सलमान से मिलने के लिए बहाना नहीं चाहिए
मुंबई। अभिनेता आदित्य पांचोली का कहना है कि उन्हें सलमान से मिलने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए, वह सलमान से कभी भी मिल सकते हैं। हाल ही में आदित्य चोपड़ा को बिग बॉस के सेट में देखा गया है।
बिग बॉस के सेट पर इंडस्ट्री के दूसरे चेहरों के साथ ही आदित्य पांचोली को भी देखा गया है। सलमान और आदित्य ने काफी देर बातें की और मजाक भी किया। सूत्रों के मुताबिक सलमान ने आदित्य के साथ खाना भी खाया। आदित्य ने कहा कि सलमान हमेशा सेट पर मजेदार खाना मंगवाते हैं और हम सब भी उसका लुत्फ उठाते हैं।
आदित्य कहते हैं मुझे सलमान से मिलने के लिए बहानी नहीं चाहिए, हम लंबे अर्से से दोस्त हैं और अक्सर मिलते रहते हैं। मै फिल्मीस्तान स्टूडियो में था और जब मैने सुना कि सलमान यहीं है तो मै उनसे मिलने पहुंच गया। हमने साथ खाना खाया।

इस्लाम के नाम पर भड़की करीना


Kareena Kapoor Mum Over Wedding Date, Converting To Islam
इस्लाम के नाम पर भड़की करीना


मुंबई। करीना कपूर और सैफ अली खान की र्म शादी के साथ ही करीना के ध
परिवर्तन को लेकर भी बहुत चर्चाएं हैं। हालांकि धर्म परिवर्तन को लेकर कोई भी जवाब देने से करीना ने साफ इंकार किया।
करीना कपूर अब भी शादी को लेकर कोई बात नहीं कर रही हैं। इस्लाम कबूलने की बात पर भी करीना ने चुप्पी साधी है। यही नहीं इस्लाम की बात पर करीना ने भड़कते हुए जवाब दिया यह व्यक्तिगत प्रश्न है और वह इसका जवाब बिल्कुल नहीं देंगी। विवाह की तिथि और निमंत्रण पत्र बांटे जाने की खबरों के बारे में करीना का कहना है मुझे इनकी आदत हो गई, मेरी शादी को लेकर हर दिन नई खबरें आती रहती हैं। यह पूछने पर कि क्या वह भी शर्मिला की तरह इस्लाम कबूल कर लेंगी करीना ने कहा, यह बहुत ही व्यक्तिगत प्रश्न है और मैं इसका उत्तर नहीं दे सकती। हालांकि करीना ने स्वीकारा है कि शादी के दिन वह लाल रंग ही पहनेंगी क्योंकि वह उनका फेवरेट है।
इसके पहले भी खबर थी कि करीना शादी से पहले धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी और न ही अपना नाम बदलेगी। सैफ ने भी एक साक्षात्कार में कहा था, दो अलग-अलग धर्म के लोग जब शादी करते हैं तो दिक्कतें आती हैं, लेकिन मैं कभी नहीं चाहूंगा कि करीना अपना धर्म बदले। मैं इन बातों में कोई विश्वास नहीं रखता। करीना की अपनी पहचान है और वह जैसे चाहें रहने के लिए स्वतंत्र हैं। करीना पहले ही कह चुकी हैं कि वह सभी धर्मो का सम्मान करती हैं। उनकी मां बबीता कैथोलिक हैं और वह बचपन से अक्सर उनके साथ चर्च जाती हैं।
शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक समारोह में संकेत दिया कि उनके बेटे की शादी 16 या 17 अक्तूबर को हो सकती है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने शादी के कार्ड भी बांटने शुरू कर दिए हैं। करीना ने कहा, हम शादी के बारे में कुछ छिपा नहीं रहे हैं, क्योंकि अभी तक हमने तय नहीं किया है कि विवाह कहां और कैसे होगा? मुझे विश्वास है कि सभी को इसके बारे में पता चलेगा। उनका कहना है, मैं जानती हूं कि सभी मेरी शादी को लेकर बहुत उत्सुक हैं। मुझे माफ कर दीजिए फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकती, यह संवाददाता सम्मेलन मेरे विवाह के लिए नहीं है।


उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियां




Actress and Domestic violence
उत्पीड़न की शिकार अभिनेत्रियां
बॉलीवुड हो या छोटा पर्दा अभिनेत्रियों के साथ मार-पिटाई की खबरें आती ही रहती हैं। कई अभिनेत्रियों ने तो मामले को संभालने के लिए आखिर में पुलिस का भी सहारा लिया है। पर्दे पर परफेक्ट दिखने वाली अभिनेत्रियों के निजी जीवन में बहुत सी दिक्कतें रहती हैं। हाल ही में पूर्व मिस व‌र्ल्ड युक्ता मुखी ने पति प्रिंस तुली पर उत्पीड़न लगाया है। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पति उन्हें मारते-पीटते हैं। युक्ता की तरह ही कई अभिनेत्रियों ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
श्वेता तिवारी और राजा चौधरी
छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ भी उनके पति राजा ने बदसलूक किया और उन्हें मारा-पीटा। श्वेता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। यही नहीं बिग बॉस 4 जीतने के बाद भी राजा ने श्वेता के घर जाकर खूब तमाशा किया। वह जबरदस्ती श्वेता के घर में घुसकर उनसे मारपीट की और उनके दोस्त को भी अपमानित किया था। इसके बाद पुलिस ने राजा को हिरासत में ले लिया था। लेकिन श्वेता ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। राजा के ऊपर कई पुलिस केस चल रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उसे तड़ीपार कर दिया था।
मजहर खान और जीनत अमान
जीनत अमान की मजहर खान के साथ 1985 में शादी हुई थी। लेकिन पति को लेकर इनके जीवन में बहुत तनाव रहा। 90 के दशक में दोनों के बीच का तनाव सुर्खियों में रहा। जीनत अमान के दो बेटे भी हैं।
मनीषा कोईराला और सम्राट दहल
मनीषा कोईराला ने भी अपने पति सम्राट दहल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें शिकायत में कहा थी कि उनके पति उन्हें प्रताडि़त करते हैं और तनाव में आकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। नेपाल के अखबार के मुताबिक शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों में तनाव शुरू हो गया था जिसके बाद मनीषा अलग रहने लगी थीं। मनीषा ने तलाक के लिए भी अर्जी लगाई हुई है। फिलहाल वो मुंबई में हैं। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी।
राहुल महाजन-डिंपी गांगुली
टीवी कार्यक्रम स्वयंवर के जरिए राहुल महाजन और डिंपी गांगुली की शादी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगी थी। एक दिन पत्नी डिंपी ने पुलिस में राहुल के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई।
डिंपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि राहुज ने न सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि अपमानित भी किया। इस घटना के बाद डिंपी ने राहुल महाजन का घर छोड़ दिया था। यही नहीं डिंपी ने दिखाया कि किस तरह से उनके हाथों और पैरों पर राहुल ने घूंसा मारा। इसके अलावा डिंपी का गाल भी सूजा हुआ था। डिंपी के मुताबिक देर रात उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इस मैसेज को राहुल ने पढ़ना चाहा, चूंकि मोबाइल का की-पैड लॉक था, इसलिए राहुल ने डिंपी को मोबाइल का लॉक खोलने को कहा, पर डिंपी ने कहा कि उसे अभी सोना है।
रुचा गुजराती और मितुल सिंघवी
टीवी अभिनेत्री रुचा गुजराती ने भी पति मितुल के खिलाफ मारपीट के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। रुचा टीवी धारावाहिक कुसुम, सास बिना ससुराल जैसे धारावाहिकों में काम किया है। अप्रैल 2012 में दोनों के बीच में तनाव की खबरें आई थीं। सूत्र के मुताबिक बिजनेसमैन मितुल सिंघवी उनसे बदसलूकी करते थे और मारते भी थे। यही नहीं रुचा ने ससुराल वालों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी।

शादी का सूट सिलाने लंदन जाएंगे सैफ


Saif Ali Khan going to London for wedding shopping.
शादी का सूट सिलाने लंदन जाएंगे सैफ
मुंबई। अभनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म रेस-2 की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन रवाना होने वाले हैं, ताकि अपनी शादी के लिए परिधान सिलवा सकें। हालांकि सैफ ने इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो वह आगामी 17 सितंबर को लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे। बॉलीवुड का हॉट कपल सैफ और करीना अब तक अपनी शादी को लेकर विरोधाभासी बयान देता आ रहा है। लेकिन सैफ की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक समारोह के दौरान इशारों में बताया था कि सैफ-करीना अगले महीने 16 या 17 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, पटौदी के नवाब हमेशा अपनी निजी खरीदारी लंदन से ही करना पसंद करते हैं। सैफ की लंदन यात्रा के दौरान हालांकि बेबो उनके साथ नहीं होगी क्योंकि वह अपनी फिल्म हीरोइन के प्रचार में व्यस्त है। लेकिन सैफ ने उनसे वायदा किया है कि वह 20 सितंबर तक वापस लौट आएंगे। गौरतलब है कि 21 सितंबर को करीना का जन्मदिन है और इसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म हीरोइन रिलीज हो रही है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...